कोरबा

Korba के सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक-कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए शिक्षा विभाग: नूतन सिंह ठाकुर

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। कोरबा जिला पालक संघ कोरबा के अध्यक्ष नूतनसिंह ठाकुर ने स्कूलों और वहां की शिक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किए जाने की मंशा से एक मांग रखी है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी निजी, शासकीय शालाओं और मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और वहां काम करने वाले स्टाफ सहित समस्त कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया है। पुलिस वेरिफिकेशन में किसी के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज पाए जाने पर उसे स्कूल से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि इस पहल का अनुसरण छत्तीसगढ़ में किया जाना चाहिए और कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन छात्र छात्राओं के हित में उठाए गए इस कदम का स्वागत करता है। कोरबा जिला पालक संघ ने शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा से मांग की है कि छत्तीसगढ़ में भी सभी स्कूल, कालेज, मदरसों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत टीचिंग एवं नानटिचिंग स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें स्कूल, कालेज में कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन अपराधों की आरोप लग चुके हैं। ऐसे में अपराधिक किस्म के लोगों को स्कूल कालेज से दूर रखना जरूरी हो जाता है। वर्तमान परिदृश्य में घट रही घटनाओं से पालकों में भय और असुरक्षा का वातावरण बन गया है, जिसे दूर करने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग का निर्देश स्वागत योग्य है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग को भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाना चाहिए और अपराधिक किस्म एवं नशा करने वाले कर्मचारियों को स्कूल कालेज से हटाने की कार्रवाई करें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

1 day ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago