नेताजी कहते हैं… गरबा पंडाल में प्रवेश करने वालों के माथे पर तिलक लगाएं और प्रसाद में गोमूत्र भी पिलाएं


शारदेय नवरात्र के आगमन से ठीक पहले मध्यप्रदेश के एक भाजपा नेता का बयान चर्चा का विषय बन गया है। उनके अनुसार गैर धर्म के लोगों को रोकने के लिए गरबा पंडाल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर तिलक लगाया जाए। पंडालों में गोमूत्र प्रसाद के रूप में दिया जाए। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि गरबा माता की आराधना का पर्व है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होना चाहिए।


यह ताजा बयान मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का है। कांग्रेस ने इस बयान को बचकाना बताते हुए कहा है कि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से ऐसे बयान दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा के मुताबिक, माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गो माता जो हमारी माता है, गोमूत्र हम पीते हैं, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने इस बयान को बचकाना बताते हुए कहा है कि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से ऐसे बयान दिए जाते हैं।


उधर अलीराजपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास को ज्ञापन दिया है। इसमें मांग की गई है कि गरबा पंडाल में प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य हो। गैर हिंदू समुदाय के लोगों का प्रवेश सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। गरबा पंडाल में सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।


(Disclaimer:- Organizing Garba festival during Navratri gives the message of cultural unity of the India. Everyone should participate in promoting peace and harmony. theValleygraph.com News Network does not support such inappropriate statements at all.)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *