खेल

CSPGCL वेस्ट-1 और एकलव्य सुपर-50 ने जीता कोरबा बैडमिंटन लीग-2024 के पहले सीजन के चैंपियन का खिताब, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

Share Now

Video…पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्रम-उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला महामंत्री व पार्षद नरेंद्र देवांगन ने प्रदान की विजेयी टीमों व खिलाड़ियों को चैंपियन की ट्राॅफी, महिला वर्ग में स्वाति सिंह व डाॅ ज्योति श्रीवास्तव विजेता तो अशोक शर्मा व डाॅ शिरीन लाखे की जोड़ी बनी 65 प्लस की चैंपियन…


कोरबा(thevalleygraph.com)। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के बैनर तले बीते दिनों आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग-2024 के रोमांचक मुकाबलों में पहले सीजन के विजेताओं का फैसला हो गया। फाइनल्स में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग पुरुष में सीएसपीजीसीएल कोरबा वेस्ट-1 और 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में एकलव्य सुपर-50 की टीम ने कोर्ट में अपना दबदबा साबित करते हुए चैम्पियन के खिताब पर कब्जा कर लिया। इसी कड़ी में 30 प्लस महिला वर्ग में स्वाति सिंह, 50 प्लस महिला वर्ग में डाॅ ज्योति श्रीवास्तव और 65 प्लस पुरुष वर्ग में अशोक शर्मा व डाॅ शिरीन लाखे की जोड़ी ने विजेता ट्राॅफी पर कब्जा जमाया है। सभी विजयी टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्रम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन भी मौजूद रहे, जिन्होंने विजेताओं को ट्राॅफी प्रदान की।

नगर निगम काॅलोनी निहारिका के मनोरंजन क्लब स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में काॅर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन-1 (कोरबा बैडमिंटन लीग-2024) का तीन दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। रविवार की सुबह फाइनल मुकाबले खेले गए और शाम 7 बजे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्रम-उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की इस रोमांचक पहल की सराहना करते हुए सीजन-1 के सफलतम आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इसके साथ ही मंत्री श्री देवांगन ने केबीएल- 2024 के विजेताओं को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में 30 प्लस पुरुष वर्ग जीतने वाली टीम सीएसपीजीसीएल कोरबा वेस्ट-1 का प्रतिनिधित्व कर रहे बैडमिंटन खिलाड़ी अविनेश पाठक, नरेंद्र कुमार उइके व सीमांत मिंज ने ट्राॅफी प्राप्त किया। इस ईवेंट में एकलव्य सुपरकिंग्स से अनुराग डे, जगदेव सिंह व ओमप्रकाश साहू की टीम रनरअप रही। 50 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में विजेता रहे एकलव्य सुपर-50 के खिलाड़ियों डाॅ संजय अग्रवाल, मनीष कुमार, भूषण राम उरांव व दलजीत सिंह भाटिया ने विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। इस ईवेंट में सीएम एंड एचओ की टीम रनर अप रही, जिसका प्रतिनिधित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सूर्यनारायण केशरी व डाॅ प्रभात पाणिग्रही ने किया।

https://youtu.be/0wkM-tiY1lg?si=kEwoiMk6ieeISgWx

 


65 व 50 प्लस में इस जोड़ियों ने कोर्ट में ढाया कहर, केडीबीए अध्यक्ष अशोक शर्मा व डाॅ शिरीन लाखे और डाॅ ज्योति श्रीवास्तव का चैंपियनशिप पर कब्जा

65 प्लस पुरुष वर्ग से वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों अशोक शर्मा व डाॅ शिरीन लाखे की जोड़ी ने चैम्पियनशिप जीता और इस ईवेंट में सुधीर रेगे व जागेश सामंता की जोड़ी उपविजेता रही। 30 प्लस महिला वर्ग में श्रीमती स्वाति सिंह विजेता और श्रीमती भावना देशमुख उपविजेता रहीं। 50 प्लस महिला वर्ग में डाॅ ज्योति श्रीवास्तव विजेता और श्रीमती स्वाति रेगे उपविजेता रहीं।


अन्नू थाॅमस ने सुझाया था केबीएल-1 के इस यादगार ईवेंट का कांसेप्ट

विशेष उल्लेखनीय होगा कि अन्नू थाॅमस ने केबीएल-1 के इस यादगार ईवेंट का कांसेप्ट पेश किया था। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल की अगुआई में आयोजित इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को सफल बनाने कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा व कोषाध्यक्ष डाॅ शिरीन लाखे का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, भूषणराम उरांव, डाॅ दिनेश सोनी, अनुराग डे, नितिन गुप्ता, दलजीत सिंह भाटिया, जगदेव, ओम प्रकाश साहू, देव पैकरा, सुधीर रेगे, स्वाति रेगे, चीफ रिफ्री सूर्यकांत ठाकुर, चेयर अंपायर अमरजीत व कुणाल राजवाड़े का अमूल्य योगदान प्रदान किया।


प्रशासन-नगर निगम, पुलिस-कोरबा प्रेस क्लब, बालको-NTPC व SECL-सीएसपीजीसीएल समेत सभी काॅर्पोरेट्स टीमों का भरपूर सहयोग मिला, आभार : डाॅ संजय अग्रवाल

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल ने आयोजन सफल बनाने अपनी पूरी टीम के अथक परिश्रम व टूर्नामेंट में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का आभार जमाया। उन्होंने स्पर्धा के खिलाड़ियों, केबीएल में हिस्सा लेने वाली टीमें प्रशासन-पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, कोरबा प्रेस क्लब, काॅर्पोर्ट्स में सीएसपीजीसीएल, बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल, स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब समेत सभी को आयोजन का हिस्सा बनने पर आभार व्यक्त किया है।


प्रशंसकों की जुबानी KBL- 2024 की कहानी

“कोई भी आयोजन हो उसकी शुरुआत होती है एक खयाल से, एक सोच से, तो सब से पहले जिन के भी दिमाक में सबसे पहले इस idea ने दस्तक दी उनको बधाई, उसके बाद एकलव्य की पूरी टीम को बधाई की उन्होंने एक होकर एक लक्ष को साधा और ऐसा साधा की कई बुझते हुए चिरागों को फिर से रोशन होने की उम्मीद दे दी। मैं रोटरी क्लब ऑफ कोरबा की ओर से Dr. संजय अग्रवाल को उनकी अगवाई में हुए इस शानदार आगाज़ को और उस से भी शानदार अंजाम तक पहुंचाने के लिए उनकी पूरी टीम को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और ये भरोसा देता हूं की आगे भी हम आप के साथ हैं।”
– NITIN VIJAY CHATURVEDI, ROTARY CLUB


“संजय सर, मनीष भैया, सोनल भैया, भूषण भैया और पूरी टीम को 1st कोरबा बैडमिंटन लीग की शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई! ऐसा अद्भुत आयोजन करना कोई आसान काम नहीं है, और आप सभी ने एक ऊँचा मानदंड स्थापित किया है। पूरा टूर्नामेंट देखना एक अद्भुत अनुभव था, जहाँ खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ पर्दे के पीछे की प्रभावी प्रबंधन और समन्वय भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।”
– Dr. Prince Jain


“27 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया। सुव्यवस्थित मैचों, बेहतरीन सुविधाओं और सुचारू समन्वय ने इस टूर्नामेंट को बड़ी सफलता दिलाई। हर टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए रोमांचक और दिलचस्प बना। विशेष धन्यवाद एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना और सभी सदस्यों को, जिन्होंने बेहतरीन व्यवस्था और त्रुटिहीन निष्पादन के साथ खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार अनुभव सुनिश्चित किया। हमें भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों का इंतजार रहेगा!”
– Bibin Varghese, द्रोणाचार्य क्लब, दीपका


“सभी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद और कोरबा के लिए इतना शानदार टूर्नामेंट (KBL) आयोजित करने के लिए आयोजन समिति का हार्दिक धन्यवाद।”
– Narender, CSEB West


“इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन समिति का हार्दिक धन्यवाद।”
– Avinesh Pathak


“टीम CSEB West आप तीनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। रनर-अप टीम साहू जी और सरदार जी, आप लोगों को भी बहुत बड़ी वाली शुभकामनाएँ। सबसे बड़ी “शुभकामनाओं” के हकदार ” एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना, कोरबा” की पूरी टीम है, जिन्होंने पूरे कोरबा जिले को एक साथ एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया और एक-दूसरे को हमेशा के लिए जोड़ दिया…
आज से हर क्लब के खिलाड़ी एक-दूसरे को जानने लगे हैं और सभी का एक-दूसरे के प्रति और प्रतिस्पर्धात्मक खेलने का संकोच खत्म हो गया है…
बहुत शानदार आयोजन के लिए सुपर से भी ऊपर वाला धन्यवाद…”
– टीम राजपूत्स


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

1 day ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago