कोरबा

जनपद सदस्यों का आरोप : कोरबा जनपद में दलालनुमा ठेकेदार का राज, 15वें वित्त की राशि एवं जनपद विकास निधि के विकास कार्यों को बिना बैठक पंजी में लिख कर लाखों के फर्जी प्रस्ताव अनुमोदन का प्रयास, CEO पर भी डाला जा रहा दबाव

Share Now

जनपद पंचायत कोरबा की बैठक पंजी में बैठक के पश्चात फर्जी रूप से 15वें वित्त की राशि एवं जनपद विकास निधि के विकास कार्यों को फर्जी रूप से लिख कर फर्जी प्रस्ताव अनुमोदन का प्रयास किए जाने का एक शिकायत पत्र सामने आया है। यह शिकायत कोरबा जनपद पंचायत के सदस्यों द्वारा कलेक्टर से करते हुए उस पर कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायत का यह पत्र सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 4-5 जनपद सदस्यों के हस्ताक्षर और सील-मुहर लगे हुए हैं।


कोरबा(theValleygraph.com)। शिकायत में लिखा गया है कि जनपद पंचायत कोरबा में सामान्य सभा की बैठक 2.09.2024 को जनपद पंचायत कोरबा में रखा गया था, जिसमें सत्र 2024-25 के जनपद विकास निधि एवं 15 वें वित्त की राशि से सम्बंधित विकास कार्यों का अनुमोदन उपस्थित सदस्यों के द्वारा बैठक रजिस्टर में क्षेत्र के विकास कार्यों को लिखवाकर हस्ताक्षर किया गया था।

आरोप लगाया गया है कि जिसमें कुछ दिनों पश्चात जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, बाबू एवं दलालनुमा ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर बैठक पंजी / रजिस्टर में बैठक के पश्चात फर्जी रूप से 15वें वित्त व जनपद विकास की निधि के विकास कार्यों का फर्जी रूप से बिना बैठक के लाखों के विकास कार्य लिखकर फर्जी अनुमोदन करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदिरा भगत को फर्जी प्रस्ताव में हस्ताक्षर करवाने हेतु दबाव दिया गया। हस्ताक्षर नहीं करने पर उनके ऊपर फर्जी शिकायत जिला प्रशासन कोरबा को पत्र के माध्यम से भेजकर दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें जनपद पंचायत कोरबा से हटाने का भी प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है।


कलेक्टर से यह शिकायत जनपद सदस्य कोरबा जनपद क्षेत्र क्रमांक 23 पताढी, क्षेत्र क्रमांक 22 उरगा की सदस्य कैशिल्या वैष्णव, क्षेत्र क्रमांक 7 सोनपुरी की सदस्य अशोक बाई, क्षेत्र क्रमांक 10 मदनपुर के सदस्य गुलशन कुमार, क्षेत्र क्रमांक 20 की सदस्य मोनिका अरविंद भगत, सभापति कृषि द्वारा की गई है।


शिकायत की प्रतिलिपि श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, रामपुर विधायक फुलसिंह राठिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कोरबा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी भेजी गई है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

1 day ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago