कोरबा

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर उत्कृष्ट भागीदारी, गांधी जयंती पर कमला नेहरु महाविद्यालय पुरस्कृत

Share Now

स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर देशभर में चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत कमला नेहरु महाविद्यालय की टीम ने भी क्षेत्र में अनेक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस क्रम में काॅलेज-कैम्पस से लेकर नगर निगम की टीम का सहयोग करते हुए नजदीकी वार्ड, जिला चिकित्सालय व गोदग्राम में तालाब-स्कूलों में स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए जागरुकता की मुहिम चलाई। इस पखवाड़े को सफल बनाने उत्कृष्ट भागीदारी के लिए कमला नेहरु महाविद्यालय को पुरस्कृत किया गया है। गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कमला नेहरु महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन भी उपस्थित रहे। संस्था और टीम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर समेत पूरे महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


कोरबा(thevalleygraph.com)। उल्लेखनीय होगा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कमला नेहरु महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने संस्था के विभिन्न विभागों एवं परिसर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, स्व बिसाहूदास महंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं पुरानी बस्ती में काॅलेज परिसर स्थित रानी धनराज कुंवर की ऐतिहासिक प्रतिमा की सफाई कर पुष्प अर्पित किया गया। नगर पालिक निगम के सहयोग से वार्ड क्रमांक-52 दर्री के तालाब में जलकुंभी को हटाने के लिए भी श्रमदान किया।

गोद ग्राम भादा के शासकीय मिडिल स्कूल परिसर, जल स्त्रोत के केंद्र तथा आंगनबाड़ी में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों और पालकों को पोषण अभियान का महत्व समझाया। कोरबा शहर एवं अन्य स्थानों में रैलियों का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति आम जनों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने का कार्य किया। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी संस्थाओं को प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवा कार्य के लिए सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा, एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, फाॅरेस्ट्री विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी व एनएसएस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, कुणालदास गुप्ता समेत समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago