कोरबा

नन्हीं बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर मांगी मन्नत और घट स्थापना के साथ पुरानी बस्ती में माता की भक्ति के महापर्व का शुभ आरंभ

Share Now

सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति रानी गेट कोरबा के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र का उत्सव शुरू हुआ। पुरानी बस्ती में नन्हीं बालिकाओं ने सिर पर सजे कलश के साथ कलश यात्रा निकाली और घट स्थापना के साथ माता की भक्ति के महापर्व प्रारंभ हुआ।


कोरबा(theValleygraph.com)। सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति रानी गेट कोरबा, पुरानी बस्ती के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि का महा उत्सव प्रारंभ हुआ। विधिवत कलश यात्रा से आयोजन शुरू हुआ, जिसके बाद घट स्थापना की गई। नन्ही बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने सिर पर पवित्र कलश धारण कर माता की आराधना की शुभ शुरुआत की। इसके साथ ही नवरात्रि की पहली संध्या से ही कमला नेहरू महाविद्यालय के सामने स्थित गरबा स्थल में गरबा डांडिया की धूम भी शुरू हो चुकी है।


अध्यक्ष बादल सिंह राजपूत के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने संभाली कमान

अध्यक्ष बादल सिंह राजपूत के नेतृत्व में सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष कमलेश यादव, रामू सोनी, अमरनाथ साहू, सह कोषाध्यक्ष विजय सोनी, सह-सचिव श्रीकांत पोद्दार, नवरत्न दास, अजीत शर्मा समेत पूरी टीम 9 दिन तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में सतत योगदान दे रहे हैं।


संरक्षक मण्डल में मूरित राम साहू, धरम निर्मले, रमेश पोद्दार, सनंद दास दीवान, भूषण प्रसाद तिवारी, शैलेंद्र भंडारी, देवेंद्र पांडे, बोध सिंह ठाकुर, बी बी चक्रवर्ती, अशोक श्रीवास, हीरा सिंह, रमेश साहू, सुरेंद्र प्रताप जासवाल, प्रकाश तिवारी, मोतीलाल साहू, बजरंग सोनी, विमल थवाईत, धनीराम पटेल, बलभद्र सिंह, सुरेन्द्र सोनी, मनीष शर्मा, सोनू जैन, सुरेश पटेल, राजू सोनी, संतोष राठौर, उमाशंकर श्रीवास, हेमंत सिंह राजपूत, गोपी सोनी, श्रीकांत थवाईत, राजेश थवाईत, डॉ उत्पल अग्रवाल, अजय थवाईत, जगदीश थवाईत, नूतन सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम चंद्रा, गोपेश यादव, मनमोहन चंद्रा, राजेश सिंह, अमित शर्मा, तारकेश मिश्रा, बृजेश सिंह, श्रीमती गीता महंत, श्रीमती धनश्री साहू शामिल हैं।


महिला शक्ति को दिया गया गरबा डांडिया के आयोजन का जिम्मा

इसी तरह डांडिया प्रभारी के दायित्वों पर रानी क्षत्रिय, ज्योति वैष्णव, दीप्ति पांडे, दीपाली पांडे, हेमलला मेहता श्वेता शर्मा, पूजा शर्मा, ममता यादव, शशि रजक, लच्छा चंद्रा, सरिता देवांगन, संतोषी गोस्वामी, विजेता सिंह, ममता सिंह, सोनिका सिंह, कुमारी वैष्णवी गोस्वामी, कुमारी साक्षी मेहता, कुमारी विशु वैष्णव, कुमारी साक्षी सोनी, कुमारी कशिश सिंह, अन्नू कुंभकार, कुसुम कुंभकार, पायल गुप्ता सेवाएं दे रही हैं।


 महिला मंडल में बिंदा राठौर, चंद्रिका राजपूत, माधवी थवाईत, रत्नी महंत, श्यामा थवाईत, सरिता साहू, प्रतिभा सिंह, सरस्वती श्रीवास, प्रार्थना जायसवाल, श्रीकुमारी साहू, शकुंतला श्रीवास, जागृति राजपूत, मौसमी राजपूत, सरिता साहू, प्रार्थना साहू, अंजली महंत, प्रीति राय, श्वेता थवाईत, अनिता साहू, प्रीति राय शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

5 hours ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

17 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

18 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

18 hours ago