कोरबा

नन्हीं बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर मांगी मन्नत और घट स्थापना के साथ पुरानी बस्ती में माता की भक्ति के महापर्व का शुभ आरंभ

Share Now

सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति रानी गेट कोरबा के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र का उत्सव शुरू हुआ। पुरानी बस्ती में नन्हीं बालिकाओं ने सिर पर सजे कलश के साथ कलश यात्रा निकाली और घट स्थापना के साथ माता की भक्ति के महापर्व प्रारंभ हुआ।


कोरबा(theValleygraph.com)। सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति रानी गेट कोरबा, पुरानी बस्ती के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि का महा उत्सव प्रारंभ हुआ। विधिवत कलश यात्रा से आयोजन शुरू हुआ, जिसके बाद घट स्थापना की गई। नन्ही बालिकाओं, युवतियों और महिलाओं ने सिर पर पवित्र कलश धारण कर माता की आराधना की शुभ शुरुआत की। इसके साथ ही नवरात्रि की पहली संध्या से ही कमला नेहरू महाविद्यालय के सामने स्थित गरबा स्थल में गरबा डांडिया की धूम भी शुरू हो चुकी है।


अध्यक्ष बादल सिंह राजपूत के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने संभाली कमान

अध्यक्ष बादल सिंह राजपूत के नेतृत्व में सचिव जितेंद्र सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष आलोक सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष कमलेश यादव, रामू सोनी, अमरनाथ साहू, सह कोषाध्यक्ष विजय सोनी, सह-सचिव श्रीकांत पोद्दार, नवरत्न दास, अजीत शर्मा समेत पूरी टीम 9 दिन तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में सतत योगदान दे रहे हैं।


संरक्षक मण्डल में मूरित राम साहू, धरम निर्मले, रमेश पोद्दार, सनंद दास दीवान, भूषण प्रसाद तिवारी, शैलेंद्र भंडारी, देवेंद्र पांडे, बोध सिंह ठाकुर, बी बी चक्रवर्ती, अशोक श्रीवास, हीरा सिंह, रमेश साहू, सुरेंद्र प्रताप जासवाल, प्रकाश तिवारी, मोतीलाल साहू, बजरंग सोनी, विमल थवाईत, धनीराम पटेल, बलभद्र सिंह, सुरेन्द्र सोनी, मनीष शर्मा, सोनू जैन, सुरेश पटेल, राजू सोनी, संतोष राठौर, उमाशंकर श्रीवास, हेमंत सिंह राजपूत, गोपी सोनी, श्रीकांत थवाईत, राजेश थवाईत, डॉ उत्पल अग्रवाल, अजय थवाईत, जगदीश थवाईत, नूतन सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम चंद्रा, गोपेश यादव, मनमोहन चंद्रा, राजेश सिंह, अमित शर्मा, तारकेश मिश्रा, बृजेश सिंह, श्रीमती गीता महंत, श्रीमती धनश्री साहू शामिल हैं।


महिला शक्ति को दिया गया गरबा डांडिया के आयोजन का जिम्मा

इसी तरह डांडिया प्रभारी के दायित्वों पर रानी क्षत्रिय, ज्योति वैष्णव, दीप्ति पांडे, दीपाली पांडे, हेमलला मेहता श्वेता शर्मा, पूजा शर्मा, ममता यादव, शशि रजक, लच्छा चंद्रा, सरिता देवांगन, संतोषी गोस्वामी, विजेता सिंह, ममता सिंह, सोनिका सिंह, कुमारी वैष्णवी गोस्वामी, कुमारी साक्षी मेहता, कुमारी विशु वैष्णव, कुमारी साक्षी सोनी, कुमारी कशिश सिंह, अन्नू कुंभकार, कुसुम कुंभकार, पायल गुप्ता सेवाएं दे रही हैं।


 महिला मंडल में बिंदा राठौर, चंद्रिका राजपूत, माधवी थवाईत, रत्नी महंत, श्यामा थवाईत, सरिता साहू, प्रतिभा सिंह, सरस्वती श्रीवास, प्रार्थना जायसवाल, श्रीकुमारी साहू, शकुंतला श्रीवास, जागृति राजपूत, मौसमी राजपूत, सरिता साहू, प्रार्थना साहू, अंजली महंत, प्रीति राय, श्वेता थवाईत, अनिता साहू, प्रीति राय शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

7 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

10 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago