छत्तीसगढ़

सेहत के लिए रोज 1 घंटा निकालें, गुंडे-बदमाशों की निगरानी के साथ अपनी फिटनेस पर भी नजर रखें अफसर और जवान : IG डाॅ संजीव शुक्ला

Share Now

Inspector General of Police डॉ. संजीव शुक्ला (IPS) ने जिला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने परेड निरीक्षण उपरांत पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। वे थाना रतनपुर, कोतवाली और चकरभाठा भी पहुंचे थे। पुलिस सम्मेलन लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और उनका उचित निराकरण किया। IG डॉ शुक्ला ने कहा कि पुलिस के सभी अफसर और जवान अपनी सेहत का ध्यान रखें। इसके लिए रोज 1 घंटा निकालें और गुंडे-बदमाशों की निगरानी के साथ अपनी फिटनेस पर भी नजर रखें।


बिलासपुर(thevalleygraph.com)। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) ने 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच दो दिवसीय जिला पुलिस बिलासपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफसर और जवान अपनी सेहत के लिए रोज एक घंटा जरुर निकालें। अपराध और अपराधियों की निगरानी के साथ अपनी फिटनेस पर भी नजर रखें। आईजी डाॅ शुक्ला ने गुण्डा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों की नियमित चेकिंग के साथ उनकी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन कर वर्गीकरण करें। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जन जागरूकता पर विशेष बल देने पर जोर दिया।


डॉ. संजीव शुक्ला (Inspector General of Police) ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के साथ ग्रामीण थाना-रतनपुर थाना, शहरी थाना-कोतवाली थाना के साथ चकरभाठा एसडीओपी कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान थाना स्टाफ द्वारा सलामी के उपरांत पुलिस बल का निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना स्टाफ की सभा लेकर उन्हें रुचि लेकर उत्साहपूर्वक कार्य करने एवं आसूचना संकलन मजबूत करने एवं बेसिक पुलिसिंग, प्रार्थियों की शिकायत सुनकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। पुलिस की कार्यवाहियों के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में साइबर क्राइम, यातायात, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जन जागरूकता के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति लोग जागरूक रहें और किसी प्रलोभन का शिकार न हों। थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिये गये। साथ ही गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों की नियमित चेकिंग व उनकी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन कर वर्गीकरण के निर्देश दिए गए। थाने में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रार्थीगण की समस्यायें गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह आईपीएस, एएसपी शहर उमेश कश्यप, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, एसडीओपी निमितेश सिंह सहित थाना प्रभारी और थाना स्टाफ उपस्थित रहे।


वार्षिक निरीक्षण के दौरान एक अक्टूबर को रक्षित केंद्र बिलासपुर में परेड लिया गया। परेड में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह व जिला के सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। वार्षिक निरीक्षण में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी सहित कुल 184 अधिकारी कर्मचारी 3 डॉग और डॉग मास्टर सम्मिलित हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान अच्छे टर्नआउट धारण किए हुऐ एवम अच्छी ड्रिल करने वाले अधिकारी जवानों को पुरस्कृत किया गया। परेड ड्रिल के साथ ही साथ बलवा ड्रील कर कानून व्यवस्था के दौरान भीड़ नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। जिले को आबंटित शासकीय वाहनों व चालकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों का पुलिस सम्मेलन लिए जिसमें सभी से उनकी समस्या को सुन उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिये और अपने कर्तव्य निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी से करने, अनुशासन बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को उनके परिवारिक दायित्वो के निर्वहन कर , अपनी विभागीय कार्य के साथ तालमेल बनाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए अपने फिटनेस के लिए प्रतिदिन आधे से 1 घंटे निकालना हेतु मोटिवेट किया जाए। बिलासपुर जिले में अधिकारी कर्मचारी से कोई गंभीर समस्या नहीं होने से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के कार्यों की सराहना की गई।
निरीक्षण के दौरान है पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के कर कमलांे से पुलिस लाइन में नवीन भवन मैगजीन रूम का लोकार्पण और चेतना बाल उद्यान का उद्घाटन कर वृक्षारोपण किया गया।
पुलिस लाइन की सभी शाखाओ वाहन शाखा, वस्त्रागार, शस्त्रागार, कैश, रोजनामचा, टीए, सिलाई सेंटर, पुलिस हॉस्पिटल व पुलिस बैंक आदि का भी निरीक्षण किया गया एवं पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


तदुपरांत Superintendent of Police Office Bilaspur में सभी शाखाओं का निरीक्षण कर शाखों प्रभारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा उन्हें सभी अधिकारी कर्मचारियों के वेलफेयर के सभी कार्य समय पर पूर्ण कर , सभी के हितों के लिए कार्य करने हेतु निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS), ASP ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, ASP शहर उमेश कश्यप, DSP हेडक्वार्टर उदयन बेहार तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

39 minutes ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago