कोरबा

मां शक्ति के पर्व पर अपने बच्चों के जीवन में ममता की छाया के साथ विपत्तियों में साहस, नैतिकता और मानवीय गुणों को शामिल करने का संकल्प लें : नरेंद्र देवांगन

Share Now

नवरात्रि का पर्व नारी के सम्मान का प्रतीक है। जिस घर में मां दुर्गा की पूजा होती है, वहां सुख और समृद्धि बनी रहती है। यह पर्व केवल देवी की मूर्ति की पूजा ही नहीं, बल्कि हर मां, बहन, बेटी का सम्मान करने का संदेश देता है। अगर आप देवी की पूजा करते हैं, तो केवल नवरात्रि में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षण में महिला के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखें। इस नवरात्रि, महिलाओं के सम्मान का संकल्प लें और अपने व्यवहार में बदलाव लाएं, ताकि हर महिला सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। इस उद्देश्य के लिए अपने बच्चों को विपत्तियों में साहस और स्नेह में ममता की छाया के साथ नैतिकता, व्यावहारिक और मानवीय गुणों की शिक्षा अवश्य सिखाएं।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें रविवार को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा में आयोजित गरबा उत्सव एवं प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे भाजयुमो के कोरबा जिला महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहीं। इस अवसर है वॉर्ड क्रमांक 23 के लोकप्रिय पार्षद अब्दुल रहमान सहित समिति के विशिष्ट जन उपस्थित थे।

आरएसएस नगर के गरबा महोत्सव में शामिल होते हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने मां दुर्गा की आरती व पूजन-अर्चना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शारदेय नवरात्र शक्ति का पर्व है, जिसमें देवी के नवरूपों की आराधना होती है। उन्होंने बच्चों को विपत्तियों में साहस और स्नेह में ममता का संदेश देते हुए प्रेरित किया। उन्होंने इसके साथ ही लोगों से अपने बच्चों में नैतिकता, व्यवहारिकता और मानवीय गुणों के विकास पर जोर देने का आग्रह किया।


इस अवसर पर उत्सव समिति के अध्यक्ष गणेश्वर दूबे, सचिव उत्तम गोयल, वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान, ब्रिजेश शंकर, उत्तम, अरशद, राहुल, प्रवीण, गौतम, राजकुमार राठौर, नरेंद्र गोस्वामी समेत अन्य उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की…

3 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

4 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

4 hours ago