धमतरी जिले के गंगरेल में आयोजित जल जगार महोत्सव में NSS स्वयंसेवक, जिले के होनहार युवा और कमला नेहरू कॉलेज के विद्यार्थी चमन पटेल ने बढ़ाया मान.
कोरबा(thevalleygraph.com)। धमतरी जिले के गंगरेल में 5 से 6 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले से एक स्वयं सेवक को चुनकर भेजा गया था। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के द्वारा कोरबा जिले से कमला नेहरू महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक चमन पटेल का चयन कर जल जगार महोत्सव के लिए भेजा गया।
धमतरी में अयोजित जल जगार महोत्सव जल विधान सभा कार्यक्रम में चमन पटेल ने भाग लिया जिसमें एक युवा संसद में विपक्ष के नेता का कोरबा के विधायक के तौर पर अपनी भूमिका निभाई। चमन पटेल ने जल विधान सभा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा को रोकने के लिए क्या उपाय किए गए, इस विषय पर सत्ताधारी पक्ष की सरकार से प्रश्न कल के दौरन प्रश्न उठाए तथा विधान सभा में बहस किया।
जल जगार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद रूप नारायण चौधरी कांकेर, विधायक अनुज शर्मा ,कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी व अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
जल जगार महोत्सव के कार्यक्रम में 52 स्वयं सेवकों में कोरबा के चमन पटेल ने बेस्ट गेटअप एवं वक्तृत्व कला से बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कार प्राप्त किया। स्वयंसेवक चमन पटेल की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर भूगोल विभाग के अध्यक्ष ए के मिश्रा, रा से यो जिला संगठक वाय के तिवारी कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय एवं श्रीमती प्रीति द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…