भारतीय रेलवे

बीती रात ट्रेन हादसा : लूप लाइन में उतर गई बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी से जा टकराई, डिरेल हुए 12 डिब्बे, 19 यात्री घायल

Share Now

बीती रात एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर है। बागमती एक्सप्रेस लूप लाइन में उतर गई और मालगाड़ी से जा टकराई। एक्सप्रेस के 12 डिब्बे डिरेल हो गए और 19 यात्री घायल हुए हैं।


बीती रात तमिलनाडु में चेन्नई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। 11 अक्टूबर रात 8:30 बजे हुए हादसे में 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, एक कोच और पर्सनल वैन में आग लग गई। इस दुर्घटना में 19 के घायल होने की खबर है। इस ट्रेन में 1360 यात्री सवार थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि सरकार तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों की मदद और उनकी आगे की यात्रा के लिए एक अलग टीम बनाई गई है। दक्षिण रेलवे के अनुसार यह दुर्घटना चेन्नई से 41 किलोमीटर की दूरी पर कवराईपेट्टई स्टेशन के करीब हुई। तब की स्थिति में बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा थी।


रेल प्रशासन ने बताया कि रात 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मुख्य लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था। कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट व ट्रेन के क्रू को जोर का झटका महसूस हुआ।


इस झटके के बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन पर चली गई और इस पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी से एक्सप्रेस जा टकराई। रेलवे के अफसर जांच कर रहे हैं है कि ट्रेन लूप लाइन पर आखिर कैसे चली गई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

22 hours ago

कमाल है ! दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा…सबसे ज्यादा यात्री लेकर दौड़ने वाली यह Express अलग-अलग दिनों में 3 महीने के लिए रद्द

रेलवे के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा रहेगा। छत्तीसगढ़ की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों…

3 days ago