छत्तीसगढ़

विजय दशमी का पर्व अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, प्रभु श्रीराम सभी का कल्याण करें : मंत्री लखनलाल देवांगन

Share Now

शक्ति और शौर्य के पर्व विजयदशमी पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने लाल मैदान, डॉ आरपी नगर, मुड़ापार समेत अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना की। श्री देवांगन ने कोरबा जिला और प्रदेशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। समितियों की मांग पर विभिन्न पंडालों में विकास कार्यों के लिए राशि की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्री राम आप सभी का कल्याण करें।


कोरबा। असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। लाल मैदान से लेकर आरपी नगर फेस वन, पुरानी बस्ती मुड़ापार समेत सभी प्रमुख स्थानों में आयोजित विजयदशमी के पर्व पर मंत्री श्री देवांगन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। ऊर्जाधानी के लाल मैदान में में सबसे ऊंचे 110 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया। इससे पहले मंत्री श्री देवांगन ने भगवान श्री राम सेना की पूजा अर्चना की।।

इसी तरह मंत्री श्री देवांगन दर्री मुख्य मार्ग स्थित मंगल भवन में आयोजित भव्य दशहरा उत्सव में सम्मिलित हुए, मंत्री श्री देवांगन ने विधिवत पूजन की। समिति के प्रमुख जनों की मांग पर मंत्री श्री देवांगन ने मंगल भवन के विस्तार सहित अन्य विकास कार्यों के लिए स्वीकृति की घोषणा की।

दर्री से मंत्री श्री देवांगन राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 1 के विशाल दशहरा प्रांगण में हजारों के भीड़ के बीच पहुंचकर जय जय श्री राम का उद्घोष कर कहा कि अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक, विजयादशमी का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्री राम सभी आप का कल्याण करें। इस अवसर पर समिति के प्रमुख जनों ने सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की, जिसपर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की अगले दशहरा उत्सव से पहले निर्माण पूरे हो जाएंगे, इसके लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृती की घोषणा की।

इसके बाद मंत्री श्री देवांगन पुरानी बस्ती स्थित रानी रोड पर आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुए। जहां मंत्री ने बुराई और अहंकार के प्रतीक रावण का दहन कर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।।

   इसी तरह मंत्री श्री देवांगन मुड़ापार बाजार में आयोजित विशाल दशहरा उत्सव में सम्मिलित हुए। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की मुड़ापार का दशहरा उत्सव विगत 50 वर्षों से मनाया जा रहा है। मंत्री श्री देवांगन ने पंडाल निर्माण की सहर्ष घोषणा की। इसके बाद मंत्री श्री देवांगन भीड़ के बीच पहुंचकर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। फिर रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन किया।


 इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, निज सचिव नरेंद्र पाटनवार, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू,कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, रामकुमार राठौर, नीरज शर्मा, वैभव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago