चारपारा कोहड़िया में विजय दशमी पर नहीं, बल्कि उसके 5 दिन बाद दशहरा मनाए जाने की परंपरा है। इस गुरुवार चारपारा कोहड़िया में रावण दहन किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य जागरण में सुप्रसिद्ध जस गायक देवेश शर्मा प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में कोरबा शहर विधायक एवं श्रम-उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन और दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष कपूर चन्द पटेल ने जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
कोरबा(theValleygraph.com)। वार्ड क्रमांक 16 चारपारा कोहड़िया में भव्य दशहरा और जागरण कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का रुप में नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे। वार्ड के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि कोहड़िया का दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी कर की गई है। हर वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ चारपारा में नवदुर्गा पूजा और दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। दशहरा पर्व में जिले भर से लोग शामिल होते हैं। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि प्रदेश के प्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी। पार्षद नरेंद्र देवांगन और दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष कपूर चन्द पटेल ने आम नागरिक गण से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…
कोरबा एनटीपीसी कोरबा अस्पताल अब इलाज के मामले में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं कर…
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…