कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने 28 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा विशेष शिविर
कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में नए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक व मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा। इसी क्रम में एक विशेष शिविर का आयोजन 28 अगस्त से किया गया है। इस शिविर में उन नवप्रवेशी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में या तो नहीं जुड़ सका है अथवा मतदाता परिचय पत्र नहीं बन पाया है।ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए, यह शिविर 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान ने बताया कि विशेष शिविर का यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार 28 से 31 अगस्त तक आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। नवप्रवेशी विद्यार्थी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकें और अपना मतदाता परिचय प्राप्त कर मतदान में भागीदार बनें। हमारे युवा अधिक से अधिक मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर समाज एवं देश के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें। कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने युवाओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।
कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…
8 से 9 घंटे की कठिन चिकित्सा ड्यूटी में मरीजों की सेवा के साथ एचटीपीपी…
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…
बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…
कोरबा। शहर के घंटाघर के करीब उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब जिले में…