हैवी ब्लास्टिंग से 300 मीटर दूर छिटका फ्लाई रॉक का टुकड़ा, वाहन में बैठे कर्मी की मौत, हंगामे के बाद आश्रित को नौकरी समेत ठेका कंपनी ने मानी मांगें

Share Now

कॉलरी मैनेजर की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार हसदेव क्षेत्र के राजनगर OCM में शनिवार 19 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12 बजे नीचे की बेंच के ओवरबर्डन में ब्लास्टिंग करते समय दुर्घटना हुई। मेसर्स एमकेएसपीएल-एम4पीएल जेवीM/s MKSPL-M4PL JV के ठेका कर्मचारी अजय कोल पुत्र हीरालाल कोल (आयु लगभग 24 वर्ष) जो बोलेरो वाहन में 300 मीटर से अधिक दूरी पर ऊपर की बेंच पर मौजूद था, उस समय फ्लाई रॉक का एक टुकड़ा वाहन की छत से टकराने से घायल हो गया। घायल कर्मी को तुरंत राजनगर आरओ डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत राजनगर में स्थित कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान चट्टान की चपेट में आने से कार्य कर रहे मजदूर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।


अनूपपुर(theValleygraph.com)। प्राप्त जानकारी अनुसार राजनगर खुली खदान परियोजना में कोयला उत्पादन एवं मिट्टी ओबी का कार्य करने वाली एमकेएसपीएल एमपीएल जेवी कंपनी शनिवार को प्रथम पाली में कोयला उत्पादन हेतु ब्लास्टिंग किया जा रहा था। जहां पर ब्लास्टिंग के दौरान अजय कुमार कोल पिता स्वर्गीय हीरालाल कोल उम्र 26 वर्ष निवासी विशेश्वर दफाई वार्ड नंबर-1 राजनगर ब्लास्टिंग के दौरान अपने अधिकारी के साथ बोलेरो में बैठा हुआ था। ब्लास्टिंग हैवी होने के कारण पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा आकर बोलेरो की छत को फाड़ते हुए उसके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से को गंभीर चोटे लगी, जिसे तत्काल मनेंद्रगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को एंबुलेंस में लेकर सीधे खदान लाया गया। जहां जब सुरक्षा कर्मियों ने खदान ले जाने से रोका तो स्थानीय नागरिकों ने बैरियर को तोड़कर खदान के अंदर ले जाकर प्रदर्शन करने लगे।


मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों ने 50 लाख और एक आश्रित के लिए नौकरी की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के आसपास के सभी थाना क्षेत्र से पुलिस बल बुला लिया गया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस पर भी कालरी अधिकारी एवं कंपनी का कोई भी अफसर घटना स्थल पर आना जरूरी नहीं समझा। प्रशासन के दबाव में SECL हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, राजनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक और कंपनी के अधिकारी पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में 6 बिंदुओं पर समझौता हुआ। तब कहीं जाकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।


कंपनी ने प्रदान की एक लाख की तत्काल मदद, नियमों के तहत क्षतिपूर्ति व आश्रित को नौकरी का भी वादा

तत्काल मदद के रूप में कंपनी ने एक लाख नकद राशि प्रदान की। SECL प्रबंधन ने 50 हजार नगद व 6 बिंदुओं के समझौते में प्रमुख रूप से मृतक के आश्रित को नौकरी एवं कंपनी के नियमों के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस दौरान एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, एसडीएम कोतमा, अध्यक्ष नगर परिषद बनगवा एवं मृतक की पत्नी ने अपने हस्ताक्षर किए।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

5 hours ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

6 hours ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

6 hours ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

16 hours ago

कॉलेज स्टूडेंट ध्यान दें, शिक्षा सत्र 2025-26 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सूचना जारी, देखें पात्रता की शर्तें

रायपुर/कोरबा। वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाईन…

17 hours ago