ITI हो या MBBS, इन विषयों में पढ़ाई और सभी सेमेस्टर में लाते हैं 60% अंक तो कोलकर्मियों के बच्चों को प्रतिमाह मिलेगी 1800 तक स्कॉलरशिप


ITI हो या MBBS, स्नातक से लेकर पीजी में विभिन्न विषयों में पढ़ाई करने वाले ऐसे विद्यार्थी, जिनके अभिभावक कोल इंडिया में कार्यरत हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। अगर वे अपनी पढ़ाई के दौरान सभी सेमेस्टर में 60% अंक अर्जित कर रहे हैं तो कोलकर्मियों के बच्चों को अलग अलग स्ट्रीम में 560 से 1800 तक प्रतिमाह स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।


रांची(theValleygraph.com)। Coal India में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की संतान को प्रेरणा स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग और मेडिकल करने वाले विद्यार्थी को 1800 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए पुत्री या पुत्र, को सभी सेमेस्टर में 60 फीसदी अंक लाना होगा। इसका निर्णय कोल इंडिया फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की बैठक में लिया गया है. बैठक में तय किया गया है कि पोलिटेक्निक या डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी को 680 रुपये और मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI करने वाले विद्यार्थी को 560 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी (कृषि), बी फॉर्मा, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एएससी (कृषि), एम फॉर्मा, सीए, आइसीडब्ल्यूए और कंपनी सेक्रेटरी करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1130 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए पिछली वार्षिक परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना होगा। वर्ग 11 और 12 में अंतिम वार्षिक परीक्षा में 70 फीसदी या अधिक लाने वालों को 450 रुपये दिए जाएंगे। वर्ग नौ और 10 में वार्षिक परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक मिलने पर विद्यार्थी को 340, वर्ग पांच से आठ तक में वार्षिक परीक्षा में 80 फीसदी अंक लाने पर 270 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।


मेरिट स्कॉलशिप का भी किया गया है प्रावधान

कोल इंडिया ने इस योजना के तहत मेरिट स्कॉलशिप योजना का भी प्रावधान किया है। 10वीं की परीक्षा में एक से 20वां स्थान या 95 फीसदी से अधिक अंक लाने पर प्रति माह 1350 रुपये दिए जाएंगे। स्नातक स्तरीय परीक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक मिलने पर 1580 रुपये मिलेंगे। तकनीकी और प्रोफेशनल परीक्षा में इतना अंक मिलने पर 3160 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इस स्कीम की समीक्षा अब पांच साल के बाद होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *