7 वर्ष बाद उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के विशेष प्रयास से बुधवार 23 अक्टूबर को जिला पुनर्वास समिति की बैठक होने जा रही है। डिप्टी सीएम अरुण साव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित होगी। वर्ष 2017 के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसकी घोषणा विधानसभा में मंत्री श्री देवांगन ने की थी।
कोरबा(theValleygraph.com)। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के विशेष प्रयास से 23 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जिला पुनर्वास समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में होगी। गौरतलब है कि कोरबा जिला पुनर्वास समिति की बैठक पिछली बार 2017 में कटघोरा में हुई थी। तब लखन लाल देवांगन कटघोरा से विधायक और संसदीय सचिव थे। इस बैठक में भू विस्थापितों के पक्ष में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। इसके बाद कांग्रेस सरकार में 5 साल में एक भी बैठक जिला पुनर्वास समिति की नहीं हो सकी थी।विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री श्री देवांगन ने जल्द से जल्द बैठक कराने की घोषणा की थी। 23 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे से समिति की बैठक होगी। बैठक में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन भी शामिल होंगे। इससे पहले दोपहर 12 बजे से विभागीय कार्यां एवं योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय आधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…