Home छत्तीसगढ़ गोंडवाना स्वाभिमान दिवस में शामिल होने तिवरता पहुंचेंगे ओडिशा से असम तक...

गोंडवाना स्वाभिमान दिवस में शामिल होने तिवरता पहुंचेंगे ओडिशा से असम तक 12 राज्यों के लोग, NH अथॉरिटी से यात्रा टोल टैक्स फ्री करने की मांग

235
0

गोंडवाना गणवंत पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में गोंडवाना स्वाभिमान दिवस मनाया जाएगा। कोरबा जिले के ग्राम तिवरता में होने वाले चार दिवसीय समारोह में अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में पार्टी के लोग पहुंचेंगे। उनके वाहनों पर पीला झंडा, सतरंगी झंडा लगा रहेगा। इसे लेकर गोंडवाना गणवंत पार्टी युवा मोर्चा के जिला सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग जिला बिलासपुर के प्रबंधक को पत्र लिखा है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने अपनी गाड़ियों से आ रहे लोगों की यात्रा टोल-टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया है।


कोरबा(theValleygraph.com)। पत्र के माध्यम से गोंडवाना गणवंत पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी परमेश्वर सिंह टेकाम ने बताया कि गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि पर गोंडवाना स्वाभिमान दिवस 28 से 31 अक्टूबर 2024 तक ग्राम-तिवरता मनाया जाएगा। जिसमें अलग-अलग राज्यों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, नागपुर, ओडिशा, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना असम के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं समाजिक जन, अपनी अपनी सुविधा अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से आएंगे और कार्यक्रम के बाद उसी राष्ट्रीय राजमार्ग से घर वापसी करेंगे। NH अथॉरिटी से आग्रह किया गया है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ में संबंधित टोलगेट को आदेशित किया जाए कि उन्हें टोल टैक्स फ्री किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here