Home छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए एक दिन का वक्त...

कॉलेज के प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए एक दिन का वक्त और, पंजीयन के लिए शनिवार 26 अक्टूबर को खुला रहेगा अटल यूनिवर्सिटी का पोर्टल

273
0

कॉलेजों के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने एक दिन के लिए पोर्टल ओपन करते हुए पाठ्यक्रमों (प्राइवेट) का पंजीयन सह नामांकन आवेदन के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संबंधित विद्यार्थी अब 26 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।


Oplus_131072

कोरबा(theValleygraph.com)। विश्वविद्यालय से एक अक्टूबर 2024 को जारी अधिसूचना के तहत सत्र 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों का पंजीयन सह नामांकन आवेदन, विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट http://exam.bucgexam.in के माध्यम से आनलाईन पूर्ति किए जाने 20.10.2024 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें एक बार फिर से वृद्धि की गई है। नई तिथि के अनुसार ऑनलाइन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार 26/10/2024 तक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालयमें जमा करने की तिथि भी शनिवार 26/10/2024 तक ही होगी।


इसके बाद महाविद्यालयों को सोमवार 28 अक्टूबर तक पूर्ण करनी होगी ये प्रक्रिया

छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन नामांकन/परीक्षा आवेदनों की सूची (Enrollment return/roll list 2024-25) पोर्टल से डाउनलोड कर सूची के क्रम में नामांकन एवं परीक्षाआवेदनों की आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य/आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति विधिवत अग्रेषित करते हुये विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि 28/10/2024 तक निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here