कोरबा

जल्द गठित होगा भारत का पहला कोयला एक्सचेंज, ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये कोयला बाजार को मिलेगा बूम

Share Now

कोयला मंत्रालय की 2024-25 की कार्ययोजना के अनुसार देश में कोयला कारोबार के लिए Exchange की स्थापना से Online Trading Platform के जरिये कोयला बाजार खुल जाएगा। ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये कोयला बाजार को बूम मिलेगा और इसके साथ ही क्लियरिंग और निपटान तंत्र भी खुल जाएगा और बाजार में इस ईंधन की उपलब्धता आसान हो जाएगी।


धनबाद(thevalleygraph.com)। कोयला विक्रेताओं और खरीदारों को आने वाले दिनों में एक खास सुविधा मिलने वाली है। कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को बताया कि सरकार देश का पहला कोयला एक्सचेंज जल्द ही गठित करेगी। कोयला एक्सचेंज यानी खरीद-बिक्री का बाजार होने से विक्रेताओं और खरीदारों को कोयले की खरीद-बिक्री की सुविधा मिल सकेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा कि कोयला एक्सचेंज के जल्द ही शुरू होने की संभावना है। जिससे कोयले के व्यवसाय में सुविधा होगी और कोयले की उपलब्धता आसान होगी। यह एक्सचेंज कोयला नियंत्रक संगठन ( सीसीओ) के अधीन कार्य करेगा और ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कोयला व्यवसायियों को उपलब्ध कराएगा। यह बात कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है। उन्होंने कहा की हाल में ही एक बैठक में इस पर चर्चा की गयी थी। कोयला मंत्रालय के 2024-25 के कार्य योजना के अनुसार कोल ट्रेडिंग एक्सचेंज की स्थापना से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोयला बाजार खुल जाएगा. इससे बाजार में कोयले की उपलब्धता आसानी से होगी। जानकरी के अनुसार कोल एक्सचेंज के लिए अंतर मंत्रालयी कमेटी के पास फ़ाइल भेजा गया था। इसके बाद सीसीईए के अंतिम नोट को कोयला मंत्री ने मंजूरी दे दी। कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज के मुताबिक कोल एक्सचेंज स्थापित करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास जाएगा।


ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये कोयला बाजार खुलेगा

Minister of Coal and Mines G Kishan Reddy ने कहा कि कोयला एक्सचेंज स्थापित करने की योजना पर हाल ही में एक बैठक में चर्चा की गई। कोयला मंत्रालय की 2024-25 की कार्ययोजना के मुताबिक, देश में कोयला कारोबार के लिए एक्सचेंज की स्थापना से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये कोयला बाजार खुल जाएगा। साथ ही क्लियरिंग और निपटान तंत्र भी खुल जाएगा और बाजार में इस ईंधन की उपलब्धता आसान हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि देश में कोयला एक्सचेंज गठित करने के लिए मंत्रिमंडल के लिए मसौदा नोट अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए जारी किया गया था।


कोयला नियंत्रक संगठन की देखरेख में काम करेगा एक्सचेंज

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के लिए आखिरी नोट को कोयला मंत्री ने मंजूरी दे दी है। कोयला एक्सचेंज कोयला नियंत्रक संगठन की देखरेख में काम करेगा। मंत्री ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत कोकिंग कोयला रूस से आयात करेगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

4 hours ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

4 hours ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

5 hours ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

14 hours ago

कॉलेज स्टूडेंट ध्यान दें, शिक्षा सत्र 2025-26 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सूचना जारी, देखें पात्रता की शर्तें

रायपुर/कोरबा। वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाईन…

15 hours ago