क्राइम

जिस शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई पर रखा ईनाम, अब खतरे में पड़ी उसी की जान, डेढ़ करोड़ में ओसामा को दी गई सुपारी

Share Now

क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने जिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का ईनाम रखा था और अब शेखावत ने डेढ़ करोड़ में उसकी सुपारी बिहार के ओसामा खान को दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन में कोई खौफ नहीं है।


जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर शेखावत ने 1,11,11,111 रुपए का इनाम का ऐलान किया था। शेखावत ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसके नाम की सुपारी दी है। लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा करके चर्चा में आए शेखावत ने आरोप लगाया है कि बिश्नोई गैंग ने बिहार में उनके नाम की सुपारी दी है।

राज शेखावत ने हाल ही में ऐलान किया कि यदि कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर देता है तो उनका संगठन उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम देगा। अब उन्होंने कहा है कि क्षत्रिय करणी सेना उस पुलिसकर्मी के परिवार का भी पूरा ध्यान रखेगा और हर जरूरत को पूरी करेगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय करणी सेना से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं और यदि वे 5-5 पैसे भी योगदान देंगे तो इनामी राशि का इंतजाम हो जाएगा।


राज शेखावत ने कहा, कि जब उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई और उसके चमचों का विरोध किया तो मुझे कई सारी धमकियां मिलीं। लॉरेंस के चमचों ने जान से मारने की धमकी दी। मेरे पास यह जानकारी भी दी है लॉरेंस के चमचों ने मेरी सुपारी दी है। सिवान (बिहार) के ओसामा खान को 1.50 करोड़ रुपए दे दिए हैं। बाकी काम होने के बाद देगा। यह जानकारी भी मेरे पास आई है।’ हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह सुपारी उनकी ओर से इनाम घोषित किए जाने के बाद दी गई है या फिर पहले।


राज शेखावत ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। क्षत्रिय सेना के प्रमुख ने कहा कि जिस लड़के को उन्हें मारने के भेजा गया था वह उनका अनुयायी निकला। उसने आकर सारी बात उन्हें बता दी। राज शेखावत ने कहा है कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की वजह से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सभी सदस्यों की एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें डर नहीं लगता शेखावत ने कहा, ‘भय किस बात का, इस दुनिया में लाने वाला महादेव, इस दुनिया से ले जाने वाला महादेव। लॉरेंस बिश्नोई एक व्यक्ति है, उससे राज शेखावत क्यों डरेगा। आप कहते हो कि उसके पास शूटर हैं, करणी सेना से कोई बड़ी सेना इस देश में नहीं है। मेरे पास करोड़ों करणी सैनिक हैं। हम किसी से डरते नहीं हैं।’


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

हाईकोर्ट बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 34 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी…

22 seconds ago

DPS बालको के NCC कैडेट्स ने CATC में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, फायरिंग समेत कई इवेंट में जीते पुरस्कार

कोरबा। डीपीएस बालको की एनसीसी इकाई के 5 विद्यार्थियों (जूनियर डिवीजन से 5) 5 छात्राओं…

14 hours ago

पेड़-पौधे सिर्फ Oxygen नहीं देते, आने वाली पीढ़ियों के लिए जिंदगी की अनुपम विरासत संजोते हैं : GMRF

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल, दावते इस्लामी के अंतर्गत कार्यरत गरीब नवाज़ रिलीफ़…

15 hours ago

IBPS: ग्रेजुएट युवाओं के लिए विभिन्न बैंकों में 10277 पदों पर क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, वेतन 24050-64480, एक से 21 अगस्त तक ऐसे करें आवेदन

सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में ग्राहक सेवा सहयोगी पद (CSA) के लिए कार्मिकों की…

1 day ago

पाठक का लड्डू, वैभव से बूंदी, मुरली का पेड़ा, रवि डेयरी से कलाकंद समेत 5 जगह से लिए गए सैंपल, जांच के लिए भेजे गए फूड लैब रायपुर

कोरबा। बने खाबो बने रहबो अभियान के तहत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा…

2 days ago