कोरबा

राष्ट्रीयता की भावना मन में धारण कर हमें अपने भीतर के सुधार में योगदान देना होगा: डाॅ प्रशांत

Share Now

NTPC कोरबा के सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2024 के तहत कमला नेहरु काॅलेज में निबंध स्पर्धा आयोजित.

कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरु महाविद्यालय में सोमवार को एनटीपीसी कोरबा के सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2024 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाए जा रहे सप्ताह के पहले दिन आयोजित यह निबंध स्पर्धा युवा विद्यार्थियों में देश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर केंद्रित रहा। इस अवसर पर कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि इस दौर में लोगों को जगाने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है, इस पर मंथन करने की जरूरत है। आज के विद्यार्थी ही आने वाले कल में देश के कर्णधार बनेंगे। ऐसे में आने वाली उस बड़ी जिम्मेदारी के लिए खुद को तैयार करना होगा। इसके लिए राष्ट्रीयता की भावना मन में धारण कर हमें अपने भीतर सुधार में योगदान देना होगा, समाज और देश अपने आप सुधार की ओर अग्रसर होता जाएगा। जहां तक काॅलेज की बात है, सही हो या गलत, कभी भी मन में कोई बात आए, उसे अपने शिक्षकों, परिवार और मित्रों से साझा करें, उनका समाधान निकालें, तभी आपके लिए सही दिशा का चयन हो सकेगा और आप सही राह पर आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने प्राध्यापकों, कर्मियों और काॅलेज के छात्र-छात्राओं को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से एनटीपीसी कोरबा के राजभाषा प्रबंधक पवन मिश्रा को शाॅल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

हम केवल अपने आचरण पर सुधार करें, देश स्वयंमेव भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा: पवन मिश्रा
कार्यक्रम में मौजूद रहे एनटीपीसी कोरबा के राजभाषा प्रबंधक पवन मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विषय की मूल भावना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को, जिन्हें कल देश की बागडोर अपने कंधों पर लेना है, उन्हें सजग और सतर्क कर्तव्यनिष्ठ करना है। भारत फिर से विश्वगुरु कहलाएगा, हमें बस देश के सोए और खोए लोगों को जगाने की आवश्यकता है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि हम केवल अपने आचरण पर सुधार करें, देश स्वयंमेव भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।


सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा

मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबन्धित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुध संघर्ष में साथ देना चाहिए।


अतः मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि….

0 जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा।

0 न तो रिश्वत लूँगा और न ही रिश्वत दूँगा।

0 सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा।

0 जनहित में कार्य करूंगा।

0 अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा ।

0 भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

31 minutes ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

12 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

13 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

14 hours ago