कोरबा/बिलासपुर(theValleygraph.com)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में अखंड रेलवे कर्मचारी संघ (ARKS), ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन व ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल सन्युक्त मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ रहा है। सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को बिलासपुर में संयुक्त मोर्चा घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में 25 सदस्यीय जोनल संचालक मंडल का गठन हुआ। मंडल का संयोजक एचएस भदौरिया को बनाया गया तथा पदाधिकारी चयन के मापदंड निश्चित किए गए। इनमें केवल सेवारत रेलकर्मी और साथ ही पारदर्शी व स्वच्छ छवि अनिवार्य है। ARKS, IREF (अमरीक सिंह) से संबद्ध है और पुरानी पेंशन योजना लागू कराने राष्ट्रव्यापी आंदोलन (NMOPS) के नेता विजय बन्धु का समर्थन प्राप्त है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से एचएस भदौरिया(संयोजक), संदीप तिवारी, तारकेश्वर नाथ, व्ही के तिवारी, राजेन्द्र कौशिक, संजय गुप्ता, डी. विश्वास, शिव ओरांव, आलोक कुमार, शुभम उपाध्य, मणिशंकर कौशिक, घनश्याम कर्ष, शिव यादव, एम.एस.राव, इत्यादि उपस्थित थे।
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…