पहले दिन की सफाई और रंगाई, फिर दीपावली की रात मिठाई-पटाखों के साथ उड़ाई खुशियों की फुलझड़ी

Share Now

स्काउट्स-गाइड्स मानव सेवा का वह संकल्प है, जिसमें भागीदारी एक अलग ही खुशी देता है। जिले के सेवाभावी विद्यार्थियों ने कुछ ऐसी ही पहल की। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर दीपावली सेलिब्रेट किया। शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली इकाई की टीम ने पहले दिन साफ सफाई और रंगाई पुताई की। फिर दीवाली की रात पहुंचकर खुशियां बांटी।


कोरबा। स्काउट प्रार्थना में उल्लेखित “हमारा कर्म हो सेवा, हमार धर्म हो सेवा …”, इन पंक्तियों को हाई स्कूल बुंदेली के स्काउट्स गाइडस ने सार्थक किया है। दीपावली पर्व पर एक जरूरतमंद परिवार के कच्चे घर की न केवल रंगाई- पुताई की गई बल्कि रंगोली से आंगन को सजाते हुए दीपों से उजाला बिखेरते हुए दामन को खुशियों से भर दिया।


ग्राम पंचायत बुंदेली में संचालित शासकीय हाई स्कूल की स्काउट, गाइड इकाई प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद परिवार में खुशियां बिखेरने का काम करती है। ग्राम बुंदेली निवासी बसंत आदिले एवं उनकी पत्नी अंजू रोजी- मजदूरी कर परिवार का किसी तरह पालन पोषण करते हैं। काम के लिए वे दूसरे राज्यों में भी प्रवास करते हैं। आदिले दंपति की दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी मीनाक्षी शासकीय हाई स्कूल की कक्षा 9वीं में अध्ययनरत है। जबकि छोटी बेटी कुपोषण का शिकार हो जाने के कारण अस्वस्थ है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस वजह से वे कोई भी त्योहार बेहतर तरीके से नहीं मना पाते हैं। शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली की प्राचार्य अनिता ओहरी के मार्गदर्शन और गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य के नेतृत्व में स्काउट्स, गाइड्स ने इस दिवाली पर आदिले परिवार में खुशियां लाने की ठानी। लिहाजा पूरी इकाई एकजुट हुई स्कार्फ लगाया और दिवाली के एक दिन पूर्व आदिले परिवार के यहां दस्तक दी। सभी ने मिलकर घर- आंगन और आस-पास की साफ सफाई की। फिर मिट्टी से बने शेड वाले कच्चे मकान की रंगाई- पुताई कर उसे चकाचक कर दिया। दिवाली के दिन स्काउट गाइड की पूरी टीम फिर से पहुंची और घर- आंगन को दीये की रोशनी से जगमग करते हुए आदिले परिवार को मिठाई खिलाई। सभी ने साथ मिलकर प्रदूषण रहित पटाखे छोड़े और दीपावली उत्सव का आनंद उठाया। इस दौरान गाइड्स ने सुआ नृत्य की प्रस्तुति भी दी।


इन स्काउट्स, गाइड्स ने दिया सेवा कार्य में योगदान

गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य के नेतृत्व में भगत सिंह ट्रूप के स्काउट्स जयप्रताप, विवेक कुमार दिवाकर, शुभम बघेल, स्वतंत्र कुमार आदिले, सुजल धिरहे, जयपाल, कुनाल दिवाकर, शिवम रात्रे तथा मदर टेरेसा कंपनी की गाइड्स सुकेसनी, अदिति डहरिया, सुहानी कुर्रे, नेहा बघेल, श्रेया रात्रे, मीनाक्षी, रिया आदिले, सुप्रिया साहू, निधि दिवाकर ने सेवा कार्य किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

BALCO की सर्कुलर इकोनॉमी से नवनिर्माण को नई राह, पर्यावरण की देखभाल के साथ फ्लाई ऐश से फ्लैट तक स्थानीय समुदाय व सूक्ष्म उद्योगों को सशक्त बनाने की पहल

बालकोनगर(8 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) सर्कुलर इकोनॉमी को…

47 minutes ago

करीब साढ़े 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…

2 hours ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

3 hours ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

4 hours ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

13 hours ago