कोरबा

CIL की स्थापना के 50वें वर्ष में अफसरों को महंगे फोन का उपहार, कामगार दरकिनार, BMS-HMS और CITU ने किया Sunday के समारोह का बहिष्कार

Share Now

Coal India Limited (CIL) की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में कंपनी के अफसरों को महंगे फोन का उपहार देने का निर्णय लिया है। CIL द्वारा केवल अधिकारियों को तवज्जो दिया जाना और कामगार को दरकिनार करना, श्रमिक संगठनों को गंवारा नहीं। इस निर्णय को कंपनी में कार्यरत सभी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के खिलाफ पूरी तरह से अन्याय करार देते हुए BMS-HMS और CITU के संयुक्त मोर्चा ने The Director (P&IR), Coal India Limited (HQ), Kolkata को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से संयुक्त मोर्चा ने किया इस रविवार 3 नवंबर को आयोजित होने वाले स्थापना वर्ष समारोह का बहिष्कार कर दिया गया है।


कोलकाता(theValleygraph.com)। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर CIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को उपहार में मोबाइल देने का निर्णय लिया है। केवल अफसरों को उपहार और कामगारों को दरकिनार किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। कोल इंडिया मुख्यालय के श्रमिक संगठन बीएमएस (BMS), एचएमएस (HMS), सीटू (CITU) के संयुक्त मोर्चा ने 01 नवम्बर, 2024 को सीआईएल निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) को पत्र लिखा है। इसमें 3 नवम्बर को आयोजित होने वाले कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस सामारोह के बहिष्कार की बात कही गई है। यह बहिष्कार प्रबंधन की भेदभाव नीति को लेकर होगा। स्थापना दिवस सामारोह कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन में होना है।

संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि 30 अक्टूबर को हुई सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को बतौर उपहार मोबाइल देने की मंजूरी दी है। यह निर्णय कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। स्थापना दिवस के अवसर पर केवल अधिकारियों को उपहार देने का निर्णय उचित नहीं है। यह निर्णय यह दर्शाता है कि कामगारों की कोल इंडिया की प्रगति में कोई भूमिका नहीं है। पत्र में बीएमएस, एचएमएस, सीटू के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर हैं।


E-3 से E-9 ग्रेड तक के अफसरों को 30 हजार से 60 हजार तक

उल्लेखनीय होगा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के इस फैसले का लाभ कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में केवल विभिन्न ग्रेड के अधिकारियों को मिल सकेगा। उन्हें सीधे तौर पर अच्छी-खासी रकम का फायदा हो रहा है। मोबाइल एलाउंस की रकम बढ़ा दी गई है। E- 3 ग्रेड के अफसरों को 30 हजार, E-4 से E-6 के लिए 40 हजार, E-7 व E-8 के लिए 50 हजार और E-9 ग्रेड के अधिकारियों को 60 हजार रुपए तक प्रतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

1 hour ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

4 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

5 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

5 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

20 hours ago