कोरबा

CIL की स्थापना के 50वें वर्ष में अफसरों को महंगे फोन का उपहार, कामगार दरकिनार, BMS-HMS और CITU ने किया Sunday के समारोह का बहिष्कार

Share Now

Coal India Limited (CIL) की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में कंपनी के अफसरों को महंगे फोन का उपहार देने का निर्णय लिया है। CIL द्वारा केवल अधिकारियों को तवज्जो दिया जाना और कामगार को दरकिनार करना, श्रमिक संगठनों को गंवारा नहीं। इस निर्णय को कंपनी में कार्यरत सभी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के खिलाफ पूरी तरह से अन्याय करार देते हुए BMS-HMS और CITU के संयुक्त मोर्चा ने The Director (P&IR), Coal India Limited (HQ), Kolkata को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से संयुक्त मोर्चा ने किया इस रविवार 3 नवंबर को आयोजित होने वाले स्थापना वर्ष समारोह का बहिष्कार कर दिया गया है।


कोलकाता(theValleygraph.com)। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर CIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को उपहार में मोबाइल देने का निर्णय लिया है। केवल अफसरों को उपहार और कामगारों को दरकिनार किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। कोल इंडिया मुख्यालय के श्रमिक संगठन बीएमएस (BMS), एचएमएस (HMS), सीटू (CITU) के संयुक्त मोर्चा ने 01 नवम्बर, 2024 को सीआईएल निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) को पत्र लिखा है। इसमें 3 नवम्बर को आयोजित होने वाले कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस सामारोह के बहिष्कार की बात कही गई है। यह बहिष्कार प्रबंधन की भेदभाव नीति को लेकर होगा। स्थापना दिवस सामारोह कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन में होना है।

संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि 30 अक्टूबर को हुई सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को बतौर उपहार मोबाइल देने की मंजूरी दी है। यह निर्णय कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। स्थापना दिवस के अवसर पर केवल अधिकारियों को उपहार देने का निर्णय उचित नहीं है। यह निर्णय यह दर्शाता है कि कामगारों की कोल इंडिया की प्रगति में कोई भूमिका नहीं है। पत्र में बीएमएस, एचएमएस, सीटू के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर हैं।


E-3 से E-9 ग्रेड तक के अफसरों को 30 हजार से 60 हजार तक

उल्लेखनीय होगा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के इस फैसले का लाभ कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में केवल विभिन्न ग्रेड के अधिकारियों को मिल सकेगा। उन्हें सीधे तौर पर अच्छी-खासी रकम का फायदा हो रहा है। मोबाइल एलाउंस की रकम बढ़ा दी गई है। E- 3 ग्रेड के अफसरों को 30 हजार, E-4 से E-6 के लिए 40 हजार, E-7 व E-8 के लिए 50 हजार और E-9 ग्रेड के अधिकारियों को 60 हजार रुपए तक प्रतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

करीब 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब 6 घंटे लेट से स्टेशन…

6 minutes ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

1 hour ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

1 hour ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

10 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago