आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़कर कार्य करना न केवल सौभाग्य की बात है, जनसेवा का बड़ा दायित्व भी है। इसे यूं ही निष्ठा पूर्वक निभाते रहें। एक जनप्रतिनिधि की भूमिका में आपकी को भी समस्या हो, चाहे वह व्यक्तिगत हो, प्रशासनिक हो या चिकित्सकीय कार्य को लेकर, मैं उसके निदान के लिए सदैव तत्परता से खड़ा मिलूंगा।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने आयुर्वेद चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहीं।
उल्लेखनीय होगा कि आयुष मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में 9वां आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न है। इसी कड़ी में आयुर्वेद जिला चिकित्सालय कोरबा में भी आयुर्वेद दिवस मनाया गया। पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन निहारिका कोरबा में आयोजित भगवान धन्वंतरि जी के पूजन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति भारत की प्राचीन विरासत है, जिसका अनुसरण आज सारा विश्व कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सारे देश में और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आयुर्वेद के महत्व को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मिशन को लक्ष्य पर ले जाने में आप सभी आयुर्वेद चिकित्सकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ आरसी पांडेय समेत बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सक मौजूद रहे।