कोरबा

भिन्न-भिन्न संस्कृतियों का अभिन्न संगम है हमारा यह लघु भारत, उत्सव के दौरान कोरबा के छठ घाटों में नजर आई पूर्वांचल की झलक : नरेंद्र देवांगन

Share Now

पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन उपासकों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा यह लघु भारत भिन्न संस्कृतियों का अभिन्न संगम है। छठ पर्व के उत्सव में पूर्वांचल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति एक दूसरे में रच बस गई और यही हमारे देश की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करता है, जो दुनिया में अद्वितीय है।


कोरबा(theValleygraph.com)। छठ महापर्व का उत्सव कोरबा सहित सारे देश में मनाया गया। इसी कड़ी में वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कोरबा विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न छट घाटों में पहुंचकर पूजन में शामिल हुए। श्री देवांगन ने उपासकों को छठ पर्व की शुभकामनाए प्रेषित की। इस दौरान उनके समक्ष छठ घाट को विकसित किए जाने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मांग भी रखी गई। इस पर श्री देवांगन ने यथाशीघ्र और यथा जरूरत उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।


पर्व के दौरान सूर्यास्त के बाद भी घाटों में जगमग दीपक से दिवाली जैसा माहौल रहा। पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि लघु भारत के रूप पहचान रखने वाली ऊर्जाधानी में खासी संख्या में पूर्वांचल वासी निवास करते हैं। पहले अधिकांश लोग छठ पर्व में अपने गृहग्राम चले जाते थे। अब स्थानीय स्तर पर आयोजकों में भी उल्लास होने से पूर्वांचल वासी ऊर्जाधानी में पर्व को मनाने लगे हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि हमारे इस लघु भारत में पूर्वांचल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति एक दूसरे में रच बस गई है। यही हमारे देश की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करता है।


सूर्योपासना छठ पर्व को लेकर जिले भर में उत्सव का वातावरण रहा। चार दिन तक चलने वाले पूजन अनुष्ठान के प्रमुख क्षण में श्रद्धालुओं ने गुरुवार को नदी सरोवर के घाटों में अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मईया से सुख समृद्धि की कामना की। आराधना के इस पावन अवसर पर शहर भर के छठघाट मांगलिक गीतों गुंजते रहे। पर्व के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह व्रती श्रद्धालु उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

4 hours ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

16 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

17 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

17 hours ago