कोरबा

डाॅक्टर-इंजीनियर हों, बड़े से बड़ा बिजनेसमैन या आम आदमी, जब न्याय की जरुरत पड़ती है तो सभी कानून के शरण में ही आते हैं : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू

Share Now

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं। यह दिवस हम इसलिए मनाते हैं, ताकि हम कुछ याद करें। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शब्द थे… “हमारा काम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति का आंसू पोंछ सकें।” पर क्या ऐसा शत-प्रतिशत हो सका। इतने वर्षों बाद भी कितने लोगों को उनके मूल अधिकार मिले। कोरबा की एक बस्ती में चलें जाएं तो आज भी घरेलु झगड़े, पति अपनी पत्नी के साथ वायलेंस करने के मामले आते हैं। आप कानून की पढ़ाई कर रहे हैं, तो पहले स्वयं हमें संविधान और कानून का पालन करें, सम्मान करना सीखें और दूसरों को भी सिखाएं। सड़क पर जब एक गरीब आदमी का किसी बड़े पहंुच वाले से भी झगड़ा होता है, तो वह भी सीधे पुलिस के पास जाता है। चाहे कोई गरीब हो या डाॅक्टर-इंजीनियर या बड़ा से बड़ा बिजनेसमैन, जब न्याय की जरुरत पड़ती है तो सब कानून की शरण में ही आते हैं, क्योंकि कानून ही सबसे बड़ा समाधान है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू ने शनिवार को ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय कोरबा में आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) पर आयोजित कार्यक्रम में विधि के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में शनिवार 9 नवंबर को विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर यह जागरुकता कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे प्रधान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छत्तीसगढ़) के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साहू ने आगे कहा कि आप इस महाविद्यालय में विधि की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, क्योंकि यह भी किसी न किसी कानून के तहत संचालित है। अगर आपने किसी ऐसी संस्था को चुना, जिसकी कानून के तहत मान्यता नहीं है, तो डिग्री लेने के बाद भी आपकी पढ़ाई कुछ काम नहीं आएगी। आज की सबसे बड़ी समस्या है कि अगर कोई समस्या है, तो बड़ी संख्या में लोग यही नहीं जानते कि उसके कानूनी समाधान के लिए उन्हें जाना कहां है। यह जागरुकता लाना सबसे बड़ा काम है, जिसमें विधि के विद्यार्थी होने के नाते आप सभी की जिम्मेदारी है। स्वयं जागरुक बनें और विधि के प्रति दूसरों को भी जागरुक बनाएं।


वकालत अथवा न्याय की सेवा का कार्य, एक बहुत ही नाॅबेल प्रोफेशन : नूतन सिंह ठाकुर
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि वकालत अथवा न्याय की सेवा का कार्य, एक बहुत ही नाॅबेल प्रोफेशन है। उन्होंने काॅलेज में अध्ययनरत विधि के छात्र-छात्राओं को कानून की पढ़ाई मेहनत और लगन से करते हुए कानून के सेवा में सक्षम और काबिल बनने प्रेरित किया।


विधि की स्टूडेंट योगिता एवं दिशा ने भी साझा किए अपने विचार

एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा योगिता दास एवं प्रथम वर्ष की छात्रा दिशा सिंह ने भी राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छत्तीसगढ़) की सचिव कुमारी डिम्पल भेड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतन सिंह ठाकुर एवं ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ किरण चौहान मौजूद रहे। विधि महाविद्यालय परिवार की ओर से सहायक प्राध्यापक महिपाल कहरा, भारती अहिरवार, रश्मि सिंह, एचके पासवान व ग्रंथपाल डाॅ सालिकराम और विधि के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago