शासकीय प्राथमिक बासीन ने शिक्षकों के सहयोग से बच्चों ने दिवाली मिलन समारोह का आनंद लिया। स्कूल के प्रधान पाठक नोहर चंद्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को हमारे पर्व, त्योहारों और उत्सव की संस्कृति को जानना जरूरी है। इन पर्वों को सेलिब्रेट करने के पीछे के उद्देश्य उन्हें पता होना चाहिए। खासकर वनांचल के बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ उत्सव की खुशी साझा करना अपने आप में अनुकरणीय है। यही ध्येय लेकर स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से यह पहल की गई, जो काफी आनंददायी रहा। बैग लेस डे पर अपने शिक्षकों के साथ बच्चों ने रंगोली बनाई, फिर स्कूल में जमकर फुलझड़ियां उड़ाई और दीपोत्सव मनाया गया।
कोरबा(theValleygraph.com)। वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बासीन संकुल केंद्र फुलसरी,विकासखंड कोरबा में शनिवार को बैगलेस दिवस के दिन दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दिवाली मिलन समारोह में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों को एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया।
संस्था के प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा ने बताया कि पालक और शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करने, पालकों को स्कूल से जोड़ने की दृष्टि तथा बच्चों का मनोरंजन के साथ उनमें आपसी भाईचारा का विकास हो। इस भावना के साथ दीपावली मिलन समारोह का शाला परिवार ने आयोजन किया। दिवाली मिलन समारोह में बच्चे, माताएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आकर्षक रंगोली बनाकर स्कूल को सजाये। बच्चों को फुलझड़ियां बांटी गई, जिसे जलाकर उन्होंने खूब आनंद उठाया। बच्चे खुशी से झूम उठे उनका मन काफी हर्षित एवं प्रफुल्लित रहा। शाला परिवार ने सभी को मिठाइयां बांटी, सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाइयां दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यार्थियों के पालकगण, शिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, श्रीमती अनिमा एक्का, अरुण कोरवा, दोनों आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, स्कूल सफाई कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…