खेल शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद (SPEFL-SC) संस्था IRCON के सहयोग से निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 500 छात्राएं शामिल हो रही हैं। प्रशिक्षार्थी छात्राओं को संस्था द्वारा निःशुल्क टी शर्ट एवं निर्भया किट भी प्रदान किया जा रहा है। शिविर में जिले के ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ किकबॉक्सिंग खिलाड़ी प्रशिक्षण का हिस्सा बन रहे हैं।
कोरबा(theValleygraph.com)। खेल शारीरिक शिक्षा, फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद (SPEFL-SC) के तत्वाधान में IRCON के सहयोग से जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पी डब्ल्यू डी रामपुर में 12 दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परिषद के द्वारा महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल से पहुंचे प्रशिक्षकों के साथ जिले के सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के 6 प्रशिक्षक साथ मिलकर तीनों विद्यालयों के 500 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे। जिले के कॉर्डिनेटर तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें विषम परिस्थितियों से निपटने, दैनिक जीवन की सामग्रियों के माध्यम से आत्मरक्षा के साथ साथ फिजिकल फिटनेस के टिप्स छात्राओं को दिए जा रहे है। इस हेतु प्रथम चरण में सभी 500 छात्राओं को निशुल्क टी शर्ट का वितरण संबंधित विद्यालयों में प्रशिक्षण के दौरान किया गया। इन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्व प्रशिक्षकों को भी आनलाइन रिफ्रेशर कोर्स कराया गया है ताकि स्किल इंडिया के तहत कार्यरत संस्था खेल शारीरिक शिक्षा,फिटनेस एवं लेजर कौशल परिषद (SPEFL-SC) की तकनीकी बारीकियों से प्रशिक्षक अवगत हो सके। 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सभी 500 छात्राओं को निर्भया कीट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा, जिसमें विषम परिस्थितियों से मुकाबला कर स्वयं को बचाने के लिए विभिन्न प्राप्स जैसे व्हीसल, इलेक्ट्रॉनिक अलार्म लाइट, इमर्जेंसी की स्ट्रिंगर आदि प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण ले रहे समस्त प्रतिभागियों को सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी पी उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, शा उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या एवं सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल श्रीमती इंदु अग्रवाल, प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी गौरव शर्मा, पी डबल्यू डी रामपुर विद्यालय के प्राचार्य मानसाय लहरें, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा, संरक्षक शिव चंदेल, अरविंद खेरे, छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा, प्रशिक्षकगण रेहाना फातिमा,निलेश गुलाबराव रेणुसे , आकाश घर्ती छेत्री लोकिता चौहान, आदित्या पाल, प्रभात साहू, शुभम यादव सहित विद्यालय के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…