कोरबा

बाल दिवस पर विशेष पहल, कमला नेहरु काॅलेज के स्टूडेंट्स को निःशुल्क सिखाई जाएंगी Spoken English और Music की बारीकियां

Share Now

14 नवंबर से शुरु होंगी निःशुल्क कक्षाएं

मनचाहे कॅरियर के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं में अपने भीतर की प्रतिभा का कुशलता से प्रदर्शन जरुरी है। प्रतियोगिता के इस दौर में उनके व्यक्तित्व और भाषा में निखार होना चाहिए। बेबाक होकर अंग्रेजी में बातें करना, जवाब देना भी एक खास गुण है, जो खुद को प्रभावशाली व्यक्तित्व के रुप में पेश करने काफी अहम माना जाता है। विद्यार्थियों की यही जरुरत समझते हुए बाल दिवस के अवसर पर कमला नेहरु महाविद्यालय की ओर से एक विशेष पहल की जा रही है। 14 नवंबर से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के स्पोकन इंग्लिश में विशेष कक्षाएं शुरु की जा रही हैं, जिसका लाभ निःशुल्क होगा। इसी तरह गीत-संगीत में रुचि और सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए भी विशेष सुविधा शुरु की जा रही है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए भी महाविद्यालय में संगीत की निःशुल्क कक्षाएं बाल दिवस के अवसर पर ही प्रारंभ की जा रही हैं। काॅलेज कैम्पस में ही उन्हें अपनी कला में निखार लाने का मौका प्रदान किया जाएगा।


कोरबा(thevalleygraph.com)। इस संबंध में कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कैम्पस में ही निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश और संगीत की प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं। स्पोकन इंग्लिश सीखने में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इसकी कक्षा का समय व स्थान समेत अन्य जानकारी प्राप्त करने महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ब्रिजेश तिवारी (9827913057) से संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह संगीत प्रशिक्षण की कक्षाओं में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे विद्यार्थी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में संगीत के सहायक प्राध्यापक कुणाल दासगुप्ता (9977953300) से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


जल्द ही शिक्षा संकाय, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में होगी खास पहल: डाॅ प्रशांत

प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के उपयोगी प्रशिक्षण अन्य विभागों में भी लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षा संकाय (बैचलर आॅफ एजुकेशन) और पुस्तकाल एवं सूचना विज्ञान (बीलिब, एमलिब एंड आईएससी) विभाग में भी खुछ खास सुविधाएं प्रारंभ करने की प्लानिंग की जा रही है, जिसकी सुविधा जल्द ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिल सकेगी। आगामी दिनों में युवाओं के पसंदीदा ऐसे कोर्स संचालित किए जाएंगे, जो काॅलेज में अध्ययन के साथ-साथ उनके आगामी भविष्य के लिए उचित राह तैयार करने मददगार साबित होंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

4 hours ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

16 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

17 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

17 hours ago