New Korba Hospital में हुए Incident पर IMA नाराज, डॉक्टरों ने आज पूरे दिन काला फीता बांधकर किया इलाज और जताया विरोध


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने New Korba Hospital में बीते दिनों हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शित किया है। इस मामले में यथोचित कार्यवाही नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने बुधवार को अपने अपने क्लिनिक, हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम में काली पट्टी लगाकर काम किया। इस संबंध में एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन एवं पुलिस से उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द दोषियों पर न्यायोचित धारा लगाकर कार्यवाही की जाएगी।


कोरबा(theValleygraph.com)। चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में कोरबा अभी भी छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की तुलना में पिछड़ा हुआ है। हाल ही में कोरबा में चिकित्सा महाविद्यालय आरंभ हुआ है और विभिन्न मल्टी स्पेसिलिटी निजी नर्सिंग होम और अस्पताल शुरू हुए है। इससे कोरबा शहर के तथा जिले के आसपास निवासरत लोंगो को त्वरित चिकित्सा और गहन चिकित्सा सुविधा – उपलब्ध होने लगी है और गंभीर प्रवत्ति के मरीज जो पहले रायपुर भिलाई जैसे बड़े शहरों में रेफर हो जाया करते थे आज यही कोरबा में ही अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। पर सुविधा के विस्तार के साथ ही कुछ अप्रिय घटनाए भी देखने और सुनने को मिल रही है, जैसे छणिक आवेश में आकर मरीज के परिजनो द्वारा नर्सिंग होम और अस्पताल में तोड़ फोड, संपत्ति की हानि और ड्युटी पर उपस्थित पैरामेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यहार। ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेकर छत्तीसगढ़ राज्य शासन एक अधिनियम पास किया है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति चिकित्सा सेवक या चिकित्सा संस्थान में तोड़ फोड़, संपत्ति की हानि अथवा दुर्व्यवहार करता है तो उस पर “छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा तथा संपत्ति की क्षति या हानि की रोकथाम) अधिनियम 2016 की धाराएं लागू होंगी। मगर हाल ही में 30.10.2024 की रात्रि New Korba Hospital, मंगलम विहार, कोसाबाडी कोरबा में कुछ लोगों द्वारा तोड़ फोड़, संपत्ति की हानि और स्टाफ से दुव्यवहार किया गया। इसकी सूचना पुलिस थाने में तत्काल दी गई। पर छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा तथा संपत्ति की क्षति या हानि की रोकथाम) अधिनियम 2016 के तहत उचित धारा के साथ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इससे कोरबा के चिकित्सक हतोत्साहित हैं। Indian Medical Association BRANCH – KORBA (2024-25) के आह्वान पर इसी के विरोध स्वरूप आज बुधवार 13 नवंबर 2024 को उन्होंने काली पट्टी लगाकर अपने अस्पताल एवं क्लिनिक में कार्य किया। साथ ही पुलिस एवं जिला प्रशासन से अपेक्षा करते है कि जल्द से जल्द दोषियों पर न्यायोचित धारा लगाकर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चत करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *