अपने जिस रिश्तेदार के पास एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी, उसी ने उसके साथ बदसुलूकी करने की कोशिश की। इसके लिए पहले तो उसने गंदी वीडियो बना ली, फिर गले पर चाकू रखकर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा(theValleygraph.com)। प्यार का नाम देकर चाकू की नोक पर छेड़छाड़ करने का यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक पीड़िता द्वारा 14.11.2024 को एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व अक्टूबर 2023 में पीड़िता पीपरपारा कोहड़िया स्थित अपने एक रिस्तेदार दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट के पास ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी। उस दौरान आरोपी दयाल केंवट द्वारा पीड़िता के गले में चाकू रखकर जान से मारने का भय दिखाकर वीडियो बना लिया एवं उसके साथ गंदी हरकतें करने का प्रयास किया।
मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ। चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे के द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ आरोपी दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट (उम्र 30 वर्ष) से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चाकू जप्त किया गया है। वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…