कोरबा

Highway पर राहत का कारगर इंतजाम, कटघोरा में NKH ग्रुप की नई शाखा NKH मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात, 18 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे लोक-अर्पित

Share Now

पिछले एक दशक से ऊर्जा नगरी कोरबा में एक सर्वसुविधा युक्त चिकित्सालय की भूमिका निभाते आ रहे न्यू कोरबा हॉस्पिटल (NKH) अपनी चिकित्सा सेवा में विस्तार की रफ्तार को बढ़ाते हुए नया अध्याय लिखने जा रहा है। कोरबा से लेकर पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा समेत अनेक क्षेत्रों में मुश्किल में पड़े मरीजों के लिए जिंदगी का पर्याय बन चुके NKH ग्रुप की नई शाखा का शुभारंभ कटघोरा में होगा। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित होने से न्यू कोरबा हॉस्पिटल कटघोरा में आपात चिकित्सा लोगों के लिए त्वरित और सुलभ होगी।


कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रहे NKH ग्रुप द्वारा एनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल (कटघोरा) का शुभारंभ सोमवार, 18 नवंबर को किया जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल सहित कटघोरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।


कटघोरा में एनकेएच हॉस्पिटल प्रारंभ हो जाने से कटघोरा सहित इसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को यहां हर तरह की चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे आसानी से मिल सकेगी। अभी तक की स्थिति मे कटघोरा से लेकर जिले के दूरस्थ इलाके से मरीजों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में काफी समय लग जाता है और इस बीच उन्हें जो त्वरित उपचार लाभ मिलना चाहिए, वह बाधित हो जाता है। इस तरह की समस्या के मद्देनजर कटघोरा स्थल जो कि पाली, पोड़ी-उपरोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए एक केंद्र बिंदु भी है, इसे दृष्टिगत रखते हुए यहां सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया।


पिछले दो दशक से मरीजों की अनवरत सेवा का सुकून : NKH डायरेक्टर डॉ S. चंदानी

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से रोगियों की सेवा में लगे हैं। दुर्घटना के दौरान हड्डी के साथ सिर में गंभीर चोट होने पर पूर्व में मरीज को बिलासपुर या रायपुर भेजा जाता था। दिल का दौरा पड़ने से समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण कई मरीज दम तोड़ देते थे, लेकिन अब कोरबा में ही हृदय रोग के उपचार के सुविधा, जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिल जाने से शहर व जिला वासियों को काफी लाभ मिल रहा है। मरीजों की उपचार के अभाव में असामयिक मौत न हो, इस उद्देश्य से एनकेएच ग्रुप द्वारा कोरबा सुपरस्पेशलिटी (एनएबीएच से मान्यता प्राप्त) के साथ-साथ चाम्पा, जमनीपाली व बालको के बाद अब कटघोरा में हॉस्पिटल की शुरूआत की जा रही है।


गायनिक, जनरल सर्जन, जनरल मेडिसिन, शिशु, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम देगी सेवाएं

NKH मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कटघोरा में स्त्री एवं प्रसूति, जनरल सर्जन, जनरल मेडिसिन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को एक छत के नीचे 24 घंटे और सातों दिन लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यहां इमरजेंसी सेवा भी यहां उपलब्ध रहेगी। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

24 hours ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

24 hours ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

1 day ago