Oplus_131072
पिछले एक दशक से ऊर्जा नगरी कोरबा में एक सर्वसुविधा युक्त चिकित्सालय की भूमिका निभाते आ रहे न्यू कोरबा हॉस्पिटल (NKH) अपनी चिकित्सा सेवा में विस्तार की रफ्तार को बढ़ाते हुए नया अध्याय लिखने जा रहा है। कोरबा से लेकर पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा समेत अनेक क्षेत्रों में मुश्किल में पड़े मरीजों के लिए जिंदगी का पर्याय बन चुके NKH ग्रुप की नई शाखा का शुभारंभ कटघोरा में होगा। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित होने से न्यू कोरबा हॉस्पिटल कटघोरा में आपात चिकित्सा लोगों के लिए त्वरित और सुलभ होगी।
कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रहे NKH ग्रुप द्वारा एनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल (कटघोरा) का शुभारंभ सोमवार, 18 नवंबर को किया जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल सहित कटघोरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
कटघोरा में एनकेएच हॉस्पिटल प्रारंभ हो जाने से कटघोरा सहित इसके आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को यहां हर तरह की चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे आसानी से मिल सकेगी। अभी तक की स्थिति मे कटघोरा से लेकर जिले के दूरस्थ इलाके से मरीजों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में काफी समय लग जाता है और इस बीच उन्हें जो त्वरित उपचार लाभ मिलना चाहिए, वह बाधित हो जाता है। इस तरह की समस्या के मद्देनजर कटघोरा स्थल जो कि पाली, पोड़ी-उपरोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए एक केंद्र बिंदु भी है, इसे दृष्टिगत रखते हुए यहां सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया।
पिछले दो दशक से मरीजों की अनवरत सेवा का सुकून : NKH डायरेक्टर डॉ S. चंदानी
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से रोगियों की सेवा में लगे हैं। दुर्घटना के दौरान हड्डी के साथ सिर में गंभीर चोट होने पर पूर्व में मरीज को बिलासपुर या रायपुर भेजा जाता था। दिल का दौरा पड़ने से समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण कई मरीज दम तोड़ देते थे, लेकिन अब कोरबा में ही हृदय रोग के उपचार के सुविधा, जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिल जाने से शहर व जिला वासियों को काफी लाभ मिल रहा है। मरीजों की उपचार के अभाव में असामयिक मौत न हो, इस उद्देश्य से एनकेएच ग्रुप द्वारा कोरबा सुपरस्पेशलिटी (एनएबीएच से मान्यता प्राप्त) के साथ-साथ चाम्पा, जमनीपाली व बालको के बाद अब कटघोरा में हॉस्पिटल की शुरूआत की जा रही है।
गायनिक, जनरल सर्जन, जनरल मेडिसिन, शिशु, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम देगी सेवाएं
NKH मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कटघोरा में स्त्री एवं प्रसूति, जनरल सर्जन, जनरल मेडिसिन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को एक छत के नीचे 24 घंटे और सातों दिन लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यहां इमरजेंसी सेवा भी यहां उपलब्ध रहेगी। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…
कोरबा। पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट…
गुजरात के वडोदरा स्थित मधुवन सोसाइटी के ए-11 यानी गुप्ता निवास में रहने वाला परिवार…
रेलवे में अप्रेंटिस के 933 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है।…
कोरबा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के…
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना. ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी "मोर दुआर-साय…