छत्तीसगढ़

शिक्षित-जागरुक होकर कोरबा-छग और विकसित भारत के निर्माण में अहम योगदान अर्पित कर रहा सूर्यवंशी समाज : पार्षद नरेंद्र देवांगन

Share Now

सूर्यवंशी समाज आज जागरूक है और समाज के युवा हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश, कोरबा जिला और भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अर्पित कर रहे हैं। कोई सामाजिक क्षेत्र में, व्यापार-कारोबार और न्यायालय के क्षेत्र में देश और समाज को सेवा प्रदान कर रहे हैं। सूर्यवंशी समाज आज शिक्षित है, जागरुक और सम्पन्न है। वर्तमान में केवल 3 हजार सदस्य जुड़े हैं, इसके बाद भी आज इस कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इतनी विशाल संख्या में जनसैलाब का जुटना, समाज की योग्यता को प्रदर्शित करता है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से कोरबा को मंत्री मिला, जिनके निरंतर प्रयासों से कोरबा क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्यों के लिए लगभग ढाई सौ करोड़ की स्वीकृति मिली है। आप सभी के निवेदन को आदेश मानते हुए मैं कैबिनेट मंत्री भैया लखनलाल देवांगन की ओर से सूर्यवंशी समाज के भवन के उन्नयन के लिए 25 लाख के योगदान की घोषणा कर रहा हूं।

कोरबा(theValleygraph.com)। यह प्रेरक बातें कुआं भट्ठा टीपी नगर स्थित युद्ध प्रांगण में सूर्यवंशी समाज द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा व सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने समाज को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि यह समाज का और धर्म का कार्यक्रम है। सूर्यवंशी समाज ने सदैव सत्य और धर्म का साथ दिया है। कोरबा विधानसभा में आप सबने देखा, धन-बल और जन-बल के युद्ध में अपने जन-बल की भूमिका निभाई और छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भैया लखनलाल देवांगन को विधायक बनाया। आज वह मंत्री हैं और मैं उनके प्रतिनिधि के रूप में आप के समक्ष प्रस्तुत हूं और मैं आप सभी को हाथ जोड़कर नमन करता हूं।


मंत्री लखनलाल देवांगन ने आपके लिए एक संदेश दिया है कि समाज का हर निवेदन हमारे लिए सेवा का आदेश है : पार्षद नरेंद्र देवांगन

श्री देवांगन ने कहा कि किसी आवश्यक कार्य के चलते मंत्री लखनलाल देवांगन यहां आपके समक्ष आज उपस्थित नहीं हो सके। इस कार्यक्रम में आज मैं उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हूं। साथ ही उनका एक संदेश लेकर आया हूं। उनका यह संदेश है कि समाज की ओर से कुछ निवेदन किया गया है तो आपका हर निवेदन हमारे लिए आदेश के समान है। आपका हर आदेश शिरोधार्य है, जिसे अपनी सेवा का धर्म मानकर निभाया जाएगा, पूरा किया जाएगा।

—————-


इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, ख्यातिलब्ध दंत चिकित्सक डॉ विवेक रंजन महतो, सूर्यवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल, कोरबा इकाई के अध्यक्ष लाभो राम सूर्यवंशी, राधेश्याम सूर्यवंशी, श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार सूर्यवंशी समेत बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

डबल इंजन की सरकार में फंड की कोई कमी नहीं, कोरबा में बह रही विकास कार्यों की बयार: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में…

1 day ago

NH -149 : कलेक्टर ने कोरबा जिले में 25 गांवों की जमीन के बटांकन-खरीदी पर लगाई रोक, देखें लिस्ट में शामिल नाम

कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 के पैकेज 2 को मद्देनजर रखते हुए कोरबा…

1 day ago

Science Olympiad : पहली से पांचवीं तक के 54 बच्चों ने की गणित के सवालों से जोर-आजमाइश

आज के प्रतियोगी दौर में सिलेबस से हटकर सम सामयिक ज्ञान से अप टू डेट…

1 day ago

समय के महत्व को पहचान कर अनुशासन-ईमानदारी एवं लगन के साथ अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन करें : अशोक मोदी

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) रायपुर के प्रांतीय चेयरमेन बनने पर कृष्णा ग्रुप राउरकेला ने…

1 day ago