कोरबा

किसी भी ट्रॉमा से गुजर रही सताई हुई महिलाओं की मदद के लिए सखी वन स्टाॅप सेंटर 24×7 तत्पर है : रेणु प्रकाश

Share Now

अभाविप जमनीपाली का मिशन साहसी कार्यक्रम संपन्न, महिला सेल की पुलिस टीम ने कराया अभिव्यक्ति एप के महत्व और उपयोगिता से रुबरु


घर-परिवार या समाज के कोई भी वर्ग की ऐसी महिलाएं जो ट्रॉमा यानि किसी प्रकार के मनोवैज्ञानिक आघात से गुज रहीं हैं, उनकी मदद के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग हर क्षण तैयार है। सखी वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से ऐसी कठिनाइयों से जूझ रहीं युवतियों और महिलाओं को शरण प्रदान करने के साथ उस सदमें से उबारने के लिए चैबीस घंटे सातों दिन तत्परता से कार्यरत है। अगर आपके संपर्क में ऐसा कोई भी मामला आता है, तो एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए हमें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं, मैं उन्हें हर संभव सहायता का विश्वास दिलाती हूं।



कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमनीपाली द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती तथा मिशन साहसी का कार्यक्रम के समापन सत्र पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश ने कहीं। सरस्वती शिशु मंदिर एचटीपीपी काॅलोनी में यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमनीपाली के नगर मंत्री कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश ने प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं व युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर, महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ हो रही हिंसा से निपटने के लिए बनाई गई एक योजना है। इस योजना के तहत, हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को एक ही जगह पर कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा, काउंसलिंग शामिल है। इस योजना का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एकीकृत रूप से सहायता और समर्थन देना है। इसके लिए महिलाओं को तत्काल, आपातकालीन और गैर-आपातकालीन सेवाएं दी जाती हैं। इनमें चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक आघात से उबरने परामर्श जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस योजना को सखी के नाम से जाना जाता है।


महिला सेल की पुलिस टीम ने कराया अभिव्यक्ति एप के महत्व और उपयोगिता से रुबरु

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में महिला सेल की ओर से सहायक उप निरीक्षक श्रीमती नीलम केरकेट्टा उपस्थित रहीं। उनके मार्गदर्शन में महिला आरक्षक प्रतिभा राॅय ने प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभिव्यक्ति एप के फायदों से रुबरु कराया।

प्रतिभा राॅय ने इस एप के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए छात्राओं को इससे जुड़ने की विधि समझाई। उन्हें बताया गया कि किसी आपात स्थिति में कैसे तत्काल मदद बुलाई जा सकती है और एप के जरिए बिना सामने आए भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

6 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

7 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

8 hours ago