कोरबा

Science Olympiad : पहली से पांचवीं तक के 54 बच्चों ने की गणित के सवालों से जोर-आजमाइश

Share Now

आज के प्रतियोगी दौर में सिलेबस से हटकर सम सामयिक ज्ञान से अप टू डेट रहने निरंतर अभ्यास जरूरी है। इसी पर फोकस करते हुए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के सहयोग से विनायक पब्लिक स्कूल बांकी-मोगरा में बच्चों के लिए साइंस ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा। मैथ्स, जीके (सामान्य ज्ञान), इंग्लिश, साइंस पर यह प्रतियोगी परीक्षा आधारित है। इसी कड़ी में बच्चों ने मंगलवार को गणित विषय पर केंद्रित परीक्षा दी। गणित में सर्वाधिक 54 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने गणित कौशल का आंकलन किया।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह परीक्षा सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे तक आयोजित हुई। एक घंटे की परीक्षा में पहली से चौथी तक 35 और पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए 50 सवाल पूछे गए। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि साइंस ओलंपियाड के तहत इन परीक्षाओं का प्रमुख उद्देश्य बच्चों की परीक्षा क्षमता में निखार, प्रतियोगिता के प्रति रुचि और आत्मविश्वास विकसित करना है। भले ही उनका प्रदर्शन जैसा भी हो, पर इस तरह की पहल से उन्हें अभ्यास के जरिए उनके भीतर स्पर्धा में भागीदार बनने और आगे बढ़ने की प्रतिभा लाई जा सकती है। इसके लिए उन्हें किताबों से जुड़े रहने की आदत, अध्ययन करने और सवालों के जवाब ढूंढने की लगन और ललक भी जागृत होती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) के सहयोग से विनायक पब्लिक स्कूल की ओर से यह पहल की गई है। साइंस ओलंपियाड फ़ाउंडेशन (SOF) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। कोरबा जिले की बात करें तो वर्तमान में केवल दो स्कूलों में साइंस ओलंपियाड आयोजित हो रहा है। इनमें विनायक पब्लिक स्कूल के अलावा डीपीएस स्कूल में यह परीक्षा प्रतिवर्ष होती।


साइंस ओलंपियाड फ़ाउंडेशन (SOF) इन क्षेत्रों में प्रोत्साहन के लिए प्रयासरत…,

0 यह छात्रों में वैज्ञानिक मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.।

0 यह विभिन्न विषयों में ओलंपियाड आयोजित करता है।

0 यह छात्रों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।

0 यह स्कूली बच्चों के बीच साइंस, मैथ्स, जीके, कंप्यूटर, और खेल को बढ़ावा देता है।

0 यह छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रशिक्षण देता है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

डबल इंजन की सरकार में फंड की कोई कमी नहीं, कोरबा में बह रही विकास कार्यों की बयार: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में…

1 day ago

NH -149 : कलेक्टर ने कोरबा जिले में 25 गांवों की जमीन के बटांकन-खरीदी पर लगाई रोक, देखें लिस्ट में शामिल नाम

कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 के पैकेज 2 को मद्देनजर रखते हुए कोरबा…

1 day ago

समय के महत्व को पहचान कर अनुशासन-ईमानदारी एवं लगन के साथ अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन करें : अशोक मोदी

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन (सम्मेलन) रायपुर के प्रांतीय चेयरमेन बनने पर कृष्णा ग्रुप राउरकेला ने…

1 day ago