समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स “अपना घर” पहुंचे थे। उन्होंने समाज कार्य की मूल भावना को प्रत्यक्ष रूप से देखा और सेवा के लिए जीवन समर्पित करने वाले युवा Volunteers की जिम्मेदारियों से भी रूबरू हुए।
कोरबा(theValleygraph.com)। समाज कार्य में प्रोफेशनल करियर स्थापित करने के लिए सामाजिक गतिविधियों की विधि और प्रबंधन को समझना आवश्यक है। यही लक्ष्य लेकर मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से जिले में चल रहे सामाजिक सेवा के कार्यों से रूबरू कराया जा रहा है। इसी कड़ी में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपना घर सेवा आश्रम का भ्रमण किया। संस्था द्वारा संचालित आश्रय केंद्र में आश्रय पाने वालों के साथ वक्त बिताया, उनका हाल चाल जाना और उनकी देखरेख करने वाले अपना घर सेवा आश्रम के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों को समझने का भी प्रयास किया।
कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के दिशा निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के पहले बैच में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान एमएसडब्ल्यू विभाग के सहायक प्राध्यापक ओपी साहू, डॉ श्रीमती विमला सिंह एवं श्रीमती अंजू खेस के मार्गदर्शन में अपना घर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। आश्रम में रह रहे मानसिक, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पीड़ित लोगों के जीवन की कठिन स्थिति में आश्रम और संस्था किस प्रकार से सहायक बन रही है, इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर व्यावहारिक अध्ययन किया गया। एमएसडब्ल्यू के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण में समाज शास्त्र विषय की शिक्षा प्राप्त कर रहे विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…
Video यह श्रमिकों की ही देन है जो कोरबा को ऊर्जा नगरी और औद्योगिक केंद्र…
कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में…
कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 के पैकेज 2 को मद्देनजर रखते हुए कोरबा…
सड़क पर यात्रियों और आम राहगीरों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है, जब निर्धारित…
आज के प्रतियोगी दौर में सिलेबस से हटकर सम सामयिक ज्ञान से अप टू डेट…