अगर आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (RRB) में शामिल होने की प्लानिंग कर चुके हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। ट्रेन कब और किस स्टेशन से चलेगी, इसकी आपको भी जानकारी नोट कर लेना चाहिए। याद रखें कि यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड के मध्य चलाई जा रही है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड के मध्य (गाड़ी संख्या 03696/03695) परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन की सुविधा 24 एवं 27 नवम्बर 2024 (रविवार व बुधवार) को प्रदान की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत गाड़ी संख्या 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल गढ़वा रोड से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 6.30 बजे डाल्टन गंज, सुबह 6.57 बजे बरवाडीह, सुबह 7.30 बजे लातेहार, सुबह 7.55 बजे टोरी, सुबह 8.19 बजे खलारी, सुबह 8.46 बजे पतरातू, सुबह 9.35 बजे बरकाकाना, 10.50 बजे मूरी, दोपहर 13.30 बजे टाटानगर, दोपहर 14.35 बजे चक्रधरपुर, शाम 16.10 बजे राऊरकेला, शाम 19.20 बजे झारसुगुड़ा तथा रात 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार 25 एवं 29 नवम्बर 2024 (सोमवार व शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से शाम 19.30 बजे रवाना होकर रात 23.10 बजे झारसुगुड़ा, दूसरे दिन देर रात 00.45 बजे राऊरकेला, रात 2.45 बजे चक्रधरपुर, अल सुबह 3.25 बजे टाटानगर, सुबह 5.20 बजे मूरी, सुबह 7.00 बजे बरकाकाना, सुबह 7.30 बजे पतरातू, सुबह 8.00 बजे खलारी, सुबह 8.30 बजे टोरी, सुबह 9.02 बजे लातेहार, सुबह 9.45 बजे बरवाडीह, 10.15 बजे डाल्टन गंज तथा 11.30 बजे बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में दो एसएलआरडी तथा 14 जनरल कोच सहित कुल 16 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…