Oplus_131072
हमर आदर्श समाज, हमर राजवाड़े समाज, बहुत सुशिक्षित हे, प्रतिष्ठित हे, सुसंस्कृत हे। अईसे आदर्श समाज के ऊर्जावान युवा मन, ऊर्जानगरी कोरबा से लेके जिला, छत्तीसगढ़ प्रदेश अऊ हमर भारत देश के विकास म जो योगदान दे थे, ओ हम सब बर गौरव के बात हे। समाजसेवा, शासकीय सेवा से लेकर प्रदेश की मंत्री पद तक सुशोभित राजवाड़े समाज के युवा छग और भारत के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें ग्राम कनकी में आयोजित आदर्श राजवाड़े समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। श्री देवांगन ने सर्वप्रथम कनकेश्वर धाम कनकी में कनकेश्वर महादेव के दर्शन किए। तत्पश्चात रामपुर विधानसभा अंतर्गत कनकी में आयोजित राजवाडे समाज द्वारा नवीन सामाजिक पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि राजवाड़े समाज से बहुत पुराना रिश्ता है। छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र भैया लखनलाल देवांगन के विधायक से लेकर प्रदेश में मंत्री राजवाड़े समाज की बड़ी भूमिका है। समाजसेवा, शासकीय सेवा से लेकर प्रदेश की मंत्री पद तक सुशोभित राजवाड़े समाज के युवा छग और भारत के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री भोजराम राजवाड़े, राजवाड़े समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कृपसिंधु राजवाड़े, रामचंद्र राजवाड़े, जयनारायण राजवाड़े, लक्ष्मीनारायण राजवाड़े, श्रीमती मधुलता राजवाड़े, वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित राजवाड़े, गेंदलाल राजवाड़े, रमाबाई राजवाड़े, जगदीश राजवाड़े, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राजवाड़े, समेत बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे।
दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…
कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…
कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…
एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल करीब 300000 महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के…
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…