Video: सामाजिक रीतियों के विपरीत जाकर एक-दूजे के होने का सपना देख रहे युगल ने आपसी सहमति से परिवारों को मनाने का प्रयास किया। दोनों पक्ष बात करने को राजी भी हो गए और एक सामाजिक बैठक रखी गई। बैठक के दौरान कोई बात चुभ गई और विवाद शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने बैठक की जगह पर आस पास जो भी सामान दिखे, उसी से एक दूसरे पर हमला कर दिया। केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं कोटा थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने बताया कि रविवार 17 नवंबर को बिलासपुर जिले के पुलिस थाना कोटा में मौहारखार के एक परिवार ने अपनी पुत्री के गुम हो जाने की सूचना दर्ज कराई थी। तफ्तीश में सूचना मिली कि युवती सरकंडा मुरूम खदान निवासी अफजल खान के साथ कहीं चली गई है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस के साथ अपने परिजनों को भी दी। इसके बाद वह युवती अफजल के साथ अपने घर आ गई। इसके बाद आपसी रीतिरिवाज़ों को देखते हुए दोनों ही परिवारों ने सामाजिक बैठक करने के लिए मौहारखार में जगह निर्धारित की। इसके बाद अफजल खान के सगे संबंधी बैठक में शामिल होने के लिए मौहारखार आए। सामाजिक रीतियों को लेकर चर्चा के दौरान किसी बात को लेकर दानों पक्षों में विवाद उठ गया और लड़ाई झगड़े की नौबत निर्मित हो गई। आस पास पड़ी चीजों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। पुलिस ने इस घटनाक्रम की सूचना पर दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351 (2), 118 (1), 191 (1), 191 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…
कोरबा। पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट…
गुजरात के वडोदरा स्थित मधुवन सोसाइटी के ए-11 यानी गुप्ता निवास में रहने वाला परिवार…
रेलवे में अप्रेंटिस के 933 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है।…
कोरबा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के…
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना. ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी "मोर दुआर-साय…