नए साल के पहले दिन से बिलासपुर-गेवरा और कोरबा-रायपुर पैसेंजर समेत SECR की 124 यात्री ट्रेनें कोविड के पूर्व के समय के नंबर के साथ परिचालित होंगी।
कोरबा(theValleygraph.com)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उन 124 ट्रेनों की विस्तृत जानकारी जारी की गई है। यह 1 जनवरी, 2025 से कोविड के पूर्व के समय के नंबर के साथ चलाया जाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 08119 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-छिंदवाड़ा पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08120 छिंदवाड़ा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08210 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08265 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-छिंदवाड़ा पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08266 छिंदवाड़ा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08269 चिरिमिरी-चंदिया रोड पैसेजर स्पेशल ट्रेन 08270 चंदिया रोड-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल ट्रेन समेत कुल 124 ट्रेनें शामिल हैं।
उपरोक्त ट्रेनों पर गौर करें तो एक जनवरी 2025 से उन्हें नियमित नंबर एवं ट्रेन के नाम के अनुरूप नए साल की पहली तारीख से 58819 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-छिंदवाड़ा पैसेजर ट्रेन 58820 छिंदवाड़ा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेजर ट्रेन 58210 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेजर ट्रेन 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर ट्रेन 58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर ट्रेन 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेजर ट्रेन 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेजर ट्रेन 58821 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-छिंदवाड़ा पैसेजर ट्रेन 58822 छिंदवाड़ा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेजर 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेजर ट्रेन 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेजर ट्रेन 58221 चिरिमिरी-चंदिया रोड पैसेजर ट्रेन 58222 चंदिया रोड-चिरिमिरी पैसेजर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।