राष्ट्रीय

संभल हिंसा का 6वां दिन : कोर्ट से नियुक्त ASI टीम आज अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपेगी, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

Share Now

उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। बड़ी संख्या में RAF के जवान तैनात हैं। नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए। उधर जिला न्यायालय के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है। कोर्ट से नियुक्त ASI टीम आज शाही जामा मस्जिद पर सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन

घटना की जांच के लिए राज्य शासन ने गुरुवार को तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा।

मस्जिद कमेटी ने सर्वे का आदेश निरस्त करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका पर आज CJI की बेंच सुनवाई करेगी। वहीं, आज ही चंदौसी कोर्ट में भी जामा मस्जिद पक्ष की अपील पर सुनवाई होगी। साथ ही सर्वे की रिपोर्ट भी सबमिट की जाएगी।

संभल हिंसा का आज 6वां दिन है। शुक्रवार यानी जुमा को देखते हुए पूरे शहर में फोर्स बढ़ा दी गई। संवेदनशील इलाकों की बैरिकेडिंग की गई है। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा- सभी अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे। बाहरी ताकतें यहां न घुस पाएं, हम इस पर नजर रख रहे हैं।

संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग दो माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।

मस्जिद कमेटी ने सर्वे का आदेश निरस्त करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका पर आज CJI की बेंच सुनवाई करेगी। वहीं, आज ही चंदौसी कोर्ट में भी जामा मस्जिद पक्ष की अपील पर सुनवाई होगी। साथ ही सर्वे की रिपोर्ट भी सबमिट की जाएगी।


IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि वो जुमे की नमाज के बाद संभल जाएंगे। तौकीर रजा ने संभल हिंसा में मारे गए पत्थरबाजों को शहीद का दर्जा दिया। कहा- इन लोगों की पुलिस प्रशासन ने जानबूझकर हत्या की। इसके लिए अदालत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS जिम्मेदार हैं।


संभल हिंसा मामले में SDM रमेश बाबू और सीओ अनुज चौधरी ने 1600 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। अनुज चौधरी ने कहा कि भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर आ गई। पुलिस फोर्स पर पत्थर चलाने लगी। मुझे जान से मारने की नीयत से फायर किए। इस मामले में अब तक 9 एफआईआर हो चुकी है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Coal India : योगदान की तिथि से ग्रेड-B में मानकर सुनिश्चित किए जाएं Diploma Engineers की Notional वरीयता और फिक्सेशन

कोल इंडिया में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान लेने और इसके अनुरूप Notional…

4 hours ago

SECL : बिना पूर्व सूचना बलपूर्वक कोयला उत्खनन का कार्य रोका, करोड़ों की क्षति, GM की शिकायत पर पुलिस ने किया NSUI जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार

पुलिस ने SECL दीपका विस्तार परियोजना के खदान बंदी मामले में NSUI जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर…

19 hours ago