छत्तीसगढ़

मेडिकल और इंजीनियरिंग में सुनहरे करियर का सपना होगा साकार, 12वीं पास 100 होनहारों को मदद प्रदान करेगी सरकार

Share Now
FacebookFacebookInstagramInstagramTwitterTwitterTelegramTelegramWhatsappWhatsapp

मेडिकल और इंजीनियरिंग में सुनहरे करियर का सपना देख रहे विद्यार्थियों का हाथ थामते हुए सरकारी मदद मिलेगी। 12वीं पास ऐसे 100 होनहारों को छत्तीसगढ़ सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए डीएमएफ से यह मदद प्रदान की जाएगी।


कोरबा(theValleygraph.com)। शुक्रवार को कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (IAD) ने स्कूलों में पहुंचकर क्लासरूम में विद्यार्थियों से किया संवाद किया। उन्हें मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने प्रेरित किया। अच्छे नम्बरों से पास होने पर कॅरियर निर्माण में सहयोग की बात कही। बच्चों को अपनी रुचि के अनुरूप करियर के चयन करने कहा। कलेक्टर ने किया पाली ब्लॉक में प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने आज पाली ब्लॉक में पोड़ी और निरधि ग्रामपंचायत में प्राइमरी,मिडिल सहित हायर सेकंडरी स्कूल जाकर विद्यार्थियों से सवांद किया। उन्होंने क्लास रूम में पहुँचकर विद्यार्थियों की रुचि जानी और पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की अपनी अलग प्रतिभा और रुचि होती है। आप अपने रुचि के अनुरूप कैरियर के निर्माण कर सकते है। शासन-प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के लिए सहयोग किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए अच्छे नम्बरों से परीक्षा पास करने पर मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए प्रषिक्षण सहित सम्पूर्ण खर्च उठाने सहित राज्य से बाहर के विश्वविद्यालय में दाखिला मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा सहयोग करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि बीते सत्र में 10 वीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रषिक्षण एवं पढ़ाई हेतु जिले से बाहर भेजा गया है। इस सत्र से 12 वीं पास सौ विद्यार्थियों को भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की परीक्षाओं की तैयारी के लिये डीएमएफ से वित्तीय मदद दी जायेगी।

ग्राम पोड़ी के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 12 वीं बायोलॉजी के विद्यार्थियों से संवाद किया और प्रदेश स्तर पर अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि वित्तीय अभाव में किसी की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बड़े विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा आदि की भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जनरल नॉलेज की तैयारी कराने, डिजिटल उपकरणों का अध्यापन में उपयोग करने के निर्देश प्राचार्य को दिए।

ग्राम निरधि में बेलपारा के प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों से विशिष्ट व्यक्तियों के संबंध में सवाल किए। उन्होंने विद्यालय में नाश्ते और मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रार्थना के समय जिले और राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को याद कराने के निर्देश प्रधानपाठिका को दिए। उन्होंने मिड डे मिल की गुणवत्ता की नियमित जाँच करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहाँ मिडिल स्कूल में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि विषयों को पढ़ाई के साथ उसे समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी से डरना नहीं है, इस विषय को रटने के बजाय सीखने पर जोर देने कहा। उन्होंने विद्यालय से संबंधित समस्याओं को चिन्हित कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे, बीइओ श्री श्यामानन्द साहू उपस्थित थे।


अब धुँए से मिल गई है मुक्ति

प्राथमिक शाला बेलपारा निरधि में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहाँ नाश्ता और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली जागृति स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें गैस चूल्हा मिल गया है। इससे जल्दी खाना बनने के साथ ही किचन में लकड़ी के धुँए से भी मुक्ति मिल गई है। कलेक्टर ने कहा कि गैस का उपयोग सावधानी से करें और लकड़ी का उपयोग चूल्हा में न करें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Korba: तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो युवकों को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सेमीपाली के पास आज रात्रि करीब 8 बजे…

8 hours ago

लीलागर नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बह रही धार, मार्ग पर आवागमन ठप, राहगीरों को घूमकर जा रहे, बंद करना पड़ा स्कूल

कोरबा जिले में गुरुवार की शाम से लेकर पिछली पूरी रात लगातार बरसात का असर…

20 hours ago

BSF: इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर व टेलर समेत 3588 पदों पर भर्ती, महिलाओं के लिए 182 पद, वेतन ₹ 21700 से 69100, आज से आवेदन

इलेक्ट्रिशियन, कुक, प्लंबर, कारपेंटर व टेलर समेत विभिन्न ट्रेड्स में BSF ने 3588 पदों पर…

21 hours ago

अनुशासन व कठिन कायदों के बीच आपके भीतर एक मजबूत व्यक्तित्व विकसित होगा, जिसकी देश को सबसे अधिक जरुरत है : रोली खन्ना

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -2 एनटीपीसी कोरबा में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय गाइड शिविर का उद्घाटन,…

2 days ago