केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 NTPC कोरबा की मुख्याध्यापिका श्रीमती संगीता रानी दास केंद्रीय विद्यालय संगठन में लगभग 35 वर्ष की सेवा प्रदान कर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गईं। उनकी सर्विस के अंतिम कार्य दिवस पर विद्यालय परिवार ने भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। सरल-सहज, मृदुभाषी एवं मिलनसार होने साथ अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व के लिए पहचानी जाने वाली श्रीमती दास के साथ जुड़ी यादें समारोह में साझा की गई। उन्होंने भी साथी शिक्षकों और कर्मियों से अपने अनुभव बांटते हुए प्रेरित किया। प्राचार्य एसके साहू की अगुआई में सभी ने उन्हें सम्मानित किया।
कोरबा(theValleygraph.com)। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में शनिवार को मुख्याध्यापिका श्रीमती संगीतारानी दास की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्रीमती संगीता रानी दास जी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में 34 वर्ष 10 माह 18 दिन तक अपनी निष्ठा और सेवा से शिक्षा क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी।
समारोह की शुरुआत मुख्याध्यापिका तथा उनके परिवारजन के स्वागत से हुई। उनके सम्मान में परिवारजन , स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एस के साहू जी तथा शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए भाषण दिए।
मुख्याध्यापिका ने इस विद्यालय में 20 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके नेतृत्व में स्कूल ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक और शैक्षिक मूल्यों से सशक्त बनाया।
समारोह में जब मुख्याध्यापिका जी ने अपनी विदाई भाषण दिया, तो माहौल भावुक हो गया। उन्होंने अपनी यात्रा, अनुभव और यादों को साझा करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
मुख्याध्यापिका को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार, शिक्षकों और छात्रों की ओर से स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की।
साथी शिक्षकों ने उनके साथ बीते अनुभव साझा करते हुए कहा कि श्रीमती दास, न केवल सरल-सहज, अपितु अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व रही हैं। वह ऐसी मृदुभाषी मुख्याध्यापिका रहीं, जिनकी बोली में अमृत्व बरसता प्रतीत होता। 35 वर्ष के अनुभवों की विशाल अनुभूति लेकर आज वह विद्यालय से विदा हुईं। श्रीमती संगीता रानी दास का सेवानिवृत्ति समारोह न केवल उनके योगदान का सम्मान था, बल्कि यह उनकी प्रेरणादायक यात्रा को याद करने का एक अवसर भी था। उनकी कमी विद्यालय को हमेशा महसूस होगी, लेकिन उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
वह कुशल नेतृत्व क्षमता से ओतप्रोत हैं, उनकी कमी विद्यालय में हमेशा महसूस होगी : प्राचार्य एसके साहू
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता रानी दास और राजेश कुमार दास मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य एसके साहू तथा वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अर्चना खरे ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया। प्राचार्य श्री साहू ने श्रीमती दास के योगदान की सराहना की और कहा कि वह कुशल नेतृत्व क्षमता से ओतप्रोत हैं और उनकी कमी विद्यालय में हमेशा खलेगी। श्रीमती दास मैडम ने भी अपने संगठन एवं विद्यालय में बिताए अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही श्रीमती अर्चना खरे, श्री लखनराम, श्री राजेश कुमार देवांगन, श्री मनीष तिवारी एवं श्रीमती मालाश्री बलहाल आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार एवं भावनाओं को व्यक्त किया। संगीत शिक्षक श्री अशोक देवांगन तथा शिक्षकों ने मिलकर एक विदाई गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रीमती दास के परिवार से सृजन कुमार दास, यशवंत संजय सिंह, निखिलेश रंजन सिंह, श्रीमती रीना साइमन, श्रीमती साधना प्रधान आदि भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी अपने भावों को व्यक्त किया।
वर्ष 1990 में एक प्राथमिक शिक्षक के पद पर आरंभ, पदोन्नति के बाद 20 वर्षों से केवि-2 में प्रदान की सेवाएं
श्रीमती संगीता रानी दास ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन में सन् 1990 में एक प्राथमिक शिक्षक के रूप में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3 कोरबा में कार्यभार संभाला था। उसके पश्चात पदोन्नति से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में मुख्य अध्यापिका का कार्यभार संभाला। वे पिछले 20 वर्ष से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और संगठन में 34 वर्ष से अधिक समय तक सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान करने के बाद 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुईं। सभी ने मैडम को सफलतापूर्वक सेवानिवृत्ति की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। इसके तहत प्रदेशभर के…
कोल इंडिया में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान लेने और इसके अनुरूप Notional…
ऊर्जा नगरी के युवा निशानेबाज आकाश सराफ ने एक बार फिर कोरबा और छत्तीसगढ़ को…
माहिर कुत्तों की मदद से flying squirrel 🐿️ का बेदर्दी से शिकार करते पकड़े जाने…
Video: छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई की टीम ने भोपाल गैस त्रासदी और वन्य प्राणी…
पुलिस ने SECL दीपका विस्तार परियोजना के खदान बंदी मामले में NSUI जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर…