छत्तीसगढ़

शिक्षिका की शिकायत- नशे में राइफल लेकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, धमकाकर कहा, मुझे Absent क्यों किया, गोली से उड़ा दूंगा

Share Now

स्कूल से नदारद रहने पर हेडमास्टर को शिक्षा विभाग से नोटिस जारी किया गया। इसके लिए अपने ही स्कूल की एक शिक्षिका को जिम्मेदार ठहराते हुए वह सबक सिखाने बंदूक लेकर पहुंच गया। नशे में बंदूक लेकर पहुंचे हेडमास्टर द्वारा धमकाने का विडियो शिक्षिका ने रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है।


सूरजपुर(theValleygraph.com)। सोमवार को सामने आया यह मामला सूरजपुर जिले का है। यहां एक हेड मास्टर का नशे में भरमार बंदूक दिखाकर शिक्षिका को धमकाने का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला प्रतापपुर के बरबसपुर के प्राथमिक शाला मुसलमानपारा का है। वीडियो 21 नवंबर का है। शिक्षिका ने अपनी शिकायत में बताया कि, हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक नशे में राइफल लेकर स्कूल पहुंचे। मुझे अनुपस्थित क्यों किया गया कहते हुए गोली से उड़ाने की धमकी दी।


सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं आए थे, इसलिए संकुलवार दैनिक प्रतिवेदन में अनुपस्थित होने की जानकारी भेजी गई। जिस पर उन्हें कारण बताओ सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस भेजा गया। इसलिए उन्होंने मुझे जिम्मेदार माना, इसलिए धमकी देने आ गए थे।

पहले भी हो चुकी थी शिकायत

शिक्षिका ने आगे बताया कि, इससे पहले भी सुशील कुमार कौशिक की शिकायत सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बीईओ से की थी। उसमें बताया गया कि, वे हमेशा नशे की हालत में स्कूल में रहते हैं। बच्चों को पढ़ाते भी नहीं हैं। इसलिए इस घटना से मैं डरी हुई हूं। मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। इसलिए उन पर कार्रवाई की जाए।


शिक्षिका की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी को सख्त सजा दी जाएगी। वहीं, इस घटना की शिकायत थाने में की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

अपनी रूचि से BAMS ने खोल लिया सुरुचि क्लिनिक, डॉक्टर को लाइसेंस समेत BMO ने किया तलब

करतला के खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) ने डॉ. प्रदीप सिंह कश्यप (बी.ए.एम.एस) को सुरुचि क्लीनिक…

13 hours ago

इन दिनों Gold नए रिकॉर्ड बनाने की ओर, देखिए क्या है आज का भाव, निवेशकों के लिए कैसी हो स्ट्रैटेजी

MCX पर सोना 1528 रुपये बढ़त के साथ 93561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्वर्ण…

15 hours ago

हिरासत में लिए गए कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय, सरकारी जमीन की खरीदी बिक्री में गड़बड़ी का मामला

शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री में गड़बड़ी की शिकायत के एक पुराने मामले में जनकपुर…

2 days ago

जिला सहकारी बैंक के काउंटर पर नोटों की गड्डी लेकर खड़ी बुजुर्ग ने IAS से कहा- “ले न गिन दे कलेक्टर बाबू”

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ग्राहकों के बीच अचानक जिला कलेक्टर पहुंच गए। औचक निरीक्षण…

2 days ago

लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा-2023, उच्च शिक्षा विभाग से मेरिट क्रम में दस्तावेज सत्यापन की तिथियां जारी

प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा-2023 के अंतर्गत परीक्षा उपरान्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के परीक्षण सत्यापन…

2 days ago

एक्शन मोड पर कमिश्नर : करीब दो लाख का टैक्स बकाया, नगर निगम ने किया अमरदीप ज्वेलर्स को सील

कोरबा। बकाया कर वसूली को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए अब नगर निगम कोरबा के…

2 days ago