ऊर्जा नगरी के युवा निशानेबाज आकाश सराफ ने एक बार फिर कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। इस बार उन्होंने अखिल भारतीय स्तर की शूटिंग स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का ताज अपने नाम किया। आकाश ने राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन में गोल्ड पर निशाना साधते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह स्पर्धा जीतकर आकाश ने अब सीधे राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए पात्रता हासिल कर ली है।
कोरबा(theValleygraph.com)। युवा निशानेबाज आकाश सराफ ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा आयोजित 0755 इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वे स्थानीय सराफा व्यापारी सूर्यकांत सराफ और दामिनी सराफ के पुत्र हैं। भोपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में आकाश ने 589(618.2) अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच नीरज निखिल सायमन और अक्षय कुमार एंथनी के साथ-साथ अपने परिवार को दिया है।
संचालनालय खेल और युवा कल्याण, मध्यप्रदेश और भारतीय राष्ट्रीय रायफल महासंघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 19 से 28 नवम्बर तक इंडिया ओपन राइफल और पिस्टल कॉम्पिटीशन 2024 का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ग्राम गौरा भोपाल में किया गया। शूटिंग अकादमी में रायफल, पिस्टल और शाटगन की अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अधोसंरचना निर्मित है। पेरिस ओलम्पिक के प्रशिक्षण शिविर भोपाल में आयोजित हुए थे।
पिछले साल अगस्त में दो गोल्ड लेकर जीता था स्टेट चैंपियनशिप
पिछले साल अगस्त 2023 में निशानेबाजी की स्टेट लेवल स्पर्धा में भी आकाश ने स्वर्ण पर निशाना लगाते हुए स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया था। छत्तीसगढ़ स्टेट राइफल एसोसिशन द्वारा 22वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप 12 से 21 अगस्त तक माना कैंप रायपुर में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में कोरबा जिला से साडा कालोनी जमनीपाली निवासी आकाश ने अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। आकाश ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते थे। उन्होंने ओपेन साइड 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन जूनियर मेन व ओपेने साइड 50 मीटर राइफल प्रोन पोजिशन मेन में प्रथम स्थान हासिल कर दोनों वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।
बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने औद्योगिक विकास नीति के संबंध में स्टेक होल्डर कनेक्ट…
A Decade of Health and Heroes की थीम पर NKH ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल ने अपने…
छत की ड्रेसिंग के दौरान मनेंद्रगढ़ स्थित SECL की भूमिगत खदान में गंभीर हादसा हुआ…
प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। इसके तहत प्रदेशभर के…
कोल इंडिया में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान लेने और इसके अनुरूप Notional…
माहिर कुत्तों की मदद से flying squirrel 🐿️ का बेदर्दी से शिकार करते पकड़े जाने…