Oplus_131072
कोल इंडिया में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान लेने और इसके अनुरूप Notional वरीयता स्वीकृत किए जाने की मांग करते हुए इस संबंध में मानकीकरण समिति सदस्य, 11 वीं विद्वपक्षीय संयुक्त समिति कोयला उद्योग को पत्र लिखा गया है। समिति के एजेंडे में वर्णित डिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दे का समाधान का आग्रह करते हुए यह प्रतिवेदन कोल इंडिया डिप्लोमा अभियंता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने लिखा है।
कोरिया(theValleygraph.com)। संघ की मांग है कि समिति की आगामी बैठक में डिप्लोमा अभियंताओं के नोशनल वरीयता का मुद्दा समाधान के लिए अपेक्षित है। इस लंबित मांग के समर्थन में हम निम्न तथ्य की ओर ध्यानाकर्षण चाहते हैं। कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के 50 वर्षों के इतिहास में डिप्लोमा अभियंताओं को 7 वर्ष की सेवा अवधि के बाद अधिकारी बनने के लिए उपयुक्त बताया गया है। इसमें न्यूनतम 3 वर्ष ग्रेड-A में उसकी सेवा होनी चाहिए। तद्नुसार डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान कराया जाना चाहिए। कार्यालय ज्ञापन (संदर्भ संख्या:- CIL/CSA (PC)/Cadre/1298, दिनांक:-19/11/2024) के अनुसार परिमार्जित विधान में भी प्रबंधन यह स्वीकार कर रहा है। अतः डिप्लोमा अभियंताओं को योगदान की तिथि से ग्रेड:-B में मानकर उनके नोशनल वरीयता और फिक्सेशन सन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कोयला उद्योग के विभागीय उत्पादन, सुरक्षा और कल्याण के लिए समर्पित इन सक्षम कर्मियों को समुचित पहचान मिलना उद्योग के सर्वांगीण हित में एक महत्वपूर्ण कदम होगा-ऐसा हमारे संघ का निवेदन है। पत्र की प्रतिलिपि पीएम प्रसाद, अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का उपक्रम),ल कोलकाता को भी भेजा गया है।
कोरबा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के…
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना. ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी "मोर दुआर-साय…
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के हाथों आज…
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित, स्वाध्यायी परीक्षार्थी, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा…
कोरबा: रोशनी से जगमगाया मैदान, क्रिकेट के सितारों ने बिखेरा जलवा – डॉ. बंशी लाल…
कोरबा। एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने 23 मई 2023 को कैथलैब प्रारम्भ किया, उसने जिले…