छत्तीसगढ़

Coal India : योगदान की तिथि से ग्रेड-B में मानकर सुनिश्चित किए जाएं Diploma Engineers की Notional वरीयता और फिक्सेशन

Share Now

कोल इंडिया में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान लेने और इसके अनुरूप Notional वरीयता स्वीकृत किए जाने की मांग करते हुए इस संबंध में मानकीकरण समिति सदस्य, 11 वीं विद्वपक्षीय संयुक्त समिति कोयला उ‌द्योग को पत्र लिखा गया है। समिति के एजेंडे में वर्णित डिप्लोमा अभियंताओं के मुद्दे का समाधान का आग्रह करते हुए यह प्रतिवेदन कोल इंडिया डिप्लोमा अभियंता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने लिखा है।


कोरिया(theValleygraph.com)। संघ की मांग है कि समिति की आगामी बैठक में डिप्लोमा अभियंताओं के नोशनल वरीयता का मु‌द्दा समाधान के लिए अपेक्षित है। इस लंबित मांग के समर्थन में हम निम्न तथ्य की ओर ध्यानाकर्षण चाहते हैं। कोयला उ‌द्योग के राष्ट्रीयकरण के 50 वर्षों के इतिहास में डिप्लोमा अभियंताओं को 7 वर्ष की सेवा अवधि के बाद अधिकारी बनने के लिए उपयुक्त बताया गया है। इसमें न्यूनतम 3 वर्ष ग्रेड-A में उसकी सेवा होनी चाहिए। तद्नुसार डिप्लोमा अभियंताओं को ग्रेड:-B में योगदान कराया जाना चाहिए। कार्यालय ज्ञापन (संदर्भ संख्या:- CIL/CSA (PC)/Cadre/1298, दिनांक:-19/11/2024) के अनुसार परिमार्जित विधान में भी प्रबंधन यह स्वीकार कर रहा है। अतः डिप्लोमा अभियंताओं को योगदान की तिथि से ग्रेड:-B में मानकर उनके नोशनल वरीयता और फिक्सेशन सन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कोयला उ‌द्योग के विभागीय उत्पादन, सुरक्षा और कल्याण के लिए समर्पित इन सक्षम कर्मियों को समुचित पहचान मिलना उ‌द्योग के सर्वांगीण हित में एक महत्वपूर्ण कदम होगा-ऐसा हमारे संघ का निवेदन है। पत्र की प्रतिलिपि पीएम प्रसाद, अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का उपक्रम),ल कोलकाता को भी भेजा गया है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

korba की ऊंची छलांग, मिला देश का 8वां सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान, अब टारगेट में नंबर One का कीर्तिमान

शहर स्वच्छता के मामले में पावरसिटी korba ने ऊंची छलांग लगाते हुए नई उपलब्धि हासिल…

7 hours ago

walk-in-interview : इस एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी, PGT के लिए प्रतिमाह 35000 मानदेय

walk-in-interview के माध्यम से छत्तीसगढ़ के इस जिले के एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर…

8 hours ago

अलर्ट मोड पर व्यापमं, अब हर छोटी-बड़ी परीक्षा में मेटल डिटेक्टर से होगी अभ्यर्थियों की जांच, भारी पड़ेगी वीक्षकों से बहस

बिलासपुर में सामने आए हाईटेक नकलकांड के बाद से व्यावसायिक परीक्षा मंडल अलर्ट मोड पर…

2 days ago