छत्तीसगढ़

साय सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेशभर के 54 पॉलिटीशियन से जुड़े प्रकरणों का होगा खात्मा, यहां देखिए किन-किन नेताओं को मिलेगी राहत

Share Now

प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। इसके तहत प्रदेशभर के 54 पॉलिटीशियन से जुड़े आपराधिक प्रकरण वापस लिए जाएंगे। इनमें मंत्री-विधायक समेत दंगा भड़काने, संपत्ति तोड़ने जैसे आरोप रहे है। भाजपा का कहना है कि भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जब प्रदेश की जनता के साथ BJP नेता सड़कों पर उतरते थे, तो उनके खिलाफ FIR करवाकर धमकी दी जाती थी। ऐसे झूठे मुकदमों को खत्म करने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रकरण की आड़ में इन मामलों को खत्म करने की साजिश करार दिया है।


रायपुर। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राजनेताओं के विरूद्ध बड़ी संख्या में प्रकरण दर्ज किए गए थे। दंगा भड़काने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ करने और अफसरों से विवाद करने का आरोप लगाकर अलग-अलग जिलों में 134 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे। इनमें से 54 मामले खत्म किए जाएंगे। कई पर तो गंभीर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं। साय कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद की उप समिति ने प्रकरणों को खत्म करने की सिफारिश की थी। बीजेपी के जिन नेताओं के केस वापस लिए जाएंगे उनमें मंत्री, विधायक से लेकर राज्य स्तर और जिला स्तर के नेता शामिल हैं। मंत्री परिषद की ओर से गठित उपसमिति के सामने राजनीतिक प्रकरण आने से पहले गृहमंत्री कार्यालय में इन प्रकरणों की समीक्षा हुई थी। समीक्षा बैठक में मंत्री राम विचार नेताम और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शामिल होकर अधिकारियों से चर्चा की थी। पहले 54 प्रकरणों का खत्म कराए जाएंगे।


पढ़िए कि BJP और कांग्रेस ने क्या कहा…

बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार और प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी हो रही थी। बीजेपी के नेता तत्कालीन सरकार का विरोध करने जब सड़कों पर उतरते थे, तो उनके खिलाफ एफआईआर करवाकर धमकी दी जाती थी। बीजेपी सरकार आने के बाद जनता के लिए काम करने वाले बीजेपी के नेता-कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मुकदमों को खत्म करने की प्रक्रिया की जा रही है।


इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह का कहना है कि राजनीतिक प्रकरण की आड़ में इन मामलों को खत्म करने की साजिश की जा रही है। सिर्फ बड़े नेताओं के केस वापस लिए जा रहे हैं, प्रदेश की सरकार कार्यकर्ताओं के केस भी खत्म करे।


पहले इन्हें मिलेगी राहत

गृह विभाग के अनुसार जिन के खिलाफ दर्ज केस खत्मा किए जाएंगे, उनमें मंत्री दयालदास बघेल, शकुंतला पोर्ते, उद्धेश्वरी पैकरा, सुशांत शुक्ला, कृष्णकांत चंद्र, योगेश्वर राजू सिन्हा, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और सौरभ सिंह जैसे सीनियर लीडर समेत प्रदेश और जिला स्तर के 54 नेता शामिल हैं।


तब कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में भी…

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक प्रकरण खत्म किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में कांग्रेस कार्यकाल में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों के साथ मिलकर इसी तरह का निर्णय ले चुके हैं। कांग्रेस सरकार में तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में समिति बनी थी। समिति ने 21 राजनीतिक प्रकरण खत्म करने की सिफारिश की थी। फिर तत्कालीन सरकार ने कांग्रेस नेताओं के राजनीतिक प्रकरण को खत्म कराया था। साय सरकार भी इसी तैयारी में है।


ADR की रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 100 से ज्यादा दागी ने लड़ा था चुनाव

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2023 में 100 से ज्यादा दागी नेताओं ने चुनाव लड़ा था। इनमें से कांग्रेस के 13, बीजेपी के 12, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 11, आम आदमी पार्टी के 12, बीएसपी के 2, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के 8, हमर राज पार्टी के 6, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 5, एसपी, जनता कांग्रेस पार्टी, नेशनल यूथ पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, आजाद जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी, बलिराज पार्टी, लोकजनशक्ति पार्टी, सीपीआई, छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, भारतीय सर्वजनहिताय समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से 1, गण सुरक्षा पार्टी से 2 और निर्दलीय 16 दागी प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

korba की ऊंची छलांग, मिला देश का 8वां सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान, अब टारगेट में नंबर One का कीर्तिमान

शहर स्वच्छता के मामले में पावरसिटी korba ने ऊंची छलांग लगाते हुए नई उपलब्धि हासिल…

2 hours ago

walk-in-interview : इस एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी, PGT के लिए प्रतिमाह 35000 मानदेय

walk-in-interview के माध्यम से छत्तीसगढ़ के इस जिले के एकलव्य स्कूल में शैक्षणिक और गैर…

4 hours ago

अलर्ट मोड पर व्यापमं, अब हर छोटी-बड़ी परीक्षा में मेटल डिटेक्टर से होगी अभ्यर्थियों की जांच, भारी पड़ेगी वीक्षकों से बहस

बिलासपुर में सामने आए हाईटेक नकलकांड के बाद से व्यावसायिक परीक्षा मंडल अलर्ट मोड पर…

2 days ago