बिलासपुर

जिला सहकारी बैंक : पुरस्कृत किए जाएंगे बैंकर्स के होनहार बच्चे, वर्षों की सेवा प्रदान कर रिटायर हो रहे वरिष्ठजन विदाई समारोह में होंगे सम्मानित

Share Now

जिला सहकारी बैंक के कर्मियों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं और स्नातक-पीजी में उत्कृष अंक अर्जित कर गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत होंगे। साथ ही बैंक के सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया जाएगा। यह पहल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा किए गए अपने वादे को निभाते हुए की जा रही है।


कोरबा(theValleygraph.com)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के समस्त सदस्यों के लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ, बिलासपुर (छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त, पंजीयन क्र. 613) के सचिव रवि सिंह ठाकुर ने इस संबंध में सूचना साझा कर लिखा है कि अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि संघ की तरफ से अपने किए गए अपने वादों की पूर्ति करते हुए शुक्रवार 28.12.2024 को प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों के दसवीं एवं बारहवीं में 70 प्रतिशत एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इस विषय में संघ के अध्यक्ष भागवत प्रसाद यादव के समक्ष उपरोक्त दक्षता प्राप्त बच्चों के अंकसूची की छायाप्रति 20.12.2024 तक अनिवार्यतः जमा करने कहा गया है। कार्यक्रम में उपस्थिति होने के समय अंकसूची की मूलप्रति साथ लेकर आना होगा। समस्त सम्माननीय सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यकम की गरिमा बढ़ाएं। इस सूचना की प्रतिलिपि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर को प्रदान करते हुए बैठक के लिए सभाकक्ष उपयोग की अनुमति प्रदान करने का आग्रह संघ की ओर से किया गया है।


आमंत्रण के साथ संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने की कार्यक्रम में शामिल होने की गुजारिश

विशेष आमंत्रित सदस्य शशांक शेखर दुबे, संरक्षक सुशील जोशी, संरक्षक आशीष दुबे, अध्यक्ष भागवत प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार पाठक, सचिव रवि सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष शंकर लाल साहू, संतोष सिंह ठाकुर, सुश्री रश्मि गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, मनमोहन निषाद, पीयूष गुरुद्वान, महासचिव गिरधारी लाल यादव, संयुक्त सचिव संतोष सोनी, विरेन्द्र विकम सिंह, श्रीमती सरिता पाठक, विनय साहू, संगठन सचिव शैलेन्द्र तिवारी, लक्ष्मण प्रसाद कौशिक, अश्वनी पाण्डेय, शत्रुहन प्रसाद पैकरा, बृजभूषण कश्यप, संतोष कौशिक, प्रचार सचिव वीरसिंह यादव, हितेश सलूजा, श्री हरीश कुमार वर्मा, नरेन्द्र राय, गजानंद राय, अभिषेक शर्मा, मुकेश पाण्डेय, राम कश्यप कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार मिश्रा, श्री सुनील यादव, रेशम लाल तिवारी, मोती लाल चौहान, अशोक कुमार विरको, योगेश पाण्डेय, मनराखन यादव, श्रीमती चित्रलेखा कौशिक, श्रीमती भावना पाण्डेय, आनंद शर्मा, श्रीमती नम्रता लास्कर, हीरा सिंह राठौर, किशोर लाल चंद्राकर, देवेन्द्र देवांगन, प्रकाश शर्मा, अमित साहू, मनोज तिवारी, छन्नू राम वर्मा, विपिन कौशिक, सुरेश श्रीवास, अनिल सप्रे, सतीश राठौर, कृष्ण कुमार कश्यप, रोहित राठौर, गेंदलाल कश्यप, सत्येन्द्र मानिकपुरी, ज्ञान प्रसाद करियारे ने समस्त बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल हो खुशी साझा करने का आग्रह किया है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

पुराने कोरबा टाउन के लिए CM विष्णुदेव साय की अहम सौगात, मंत्री व कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन ने मांगा और कर दी बड़ी घोषणा

CM विष्णुदेव ने प्रदान की कोरबा-कुसमुंडा सर्वमंगला नदी के पास रपटा व लो लाइट ब्रिज…

2 hours ago

गिट्टी और रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज माफिया पर बड़ी कार्रवाई

कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिजों का अवैध भंडारण, परिवहन एवं उत्खनन करने वालों के…

5 hours ago

अटल यूनिवर्सिटी ने अंतिम तिथि बढ़ाई, अब बिना विलंब शुल्क 16 तो विलंब शुल्क के साथ 20 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म

अटल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी…

10 hours ago

अटल यूनिवर्सिटी ने अंतिम तिथि बढ़ाई, अब बिना विलंब शुल्क 16 तो विलंब शुल्क के साथ 20 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म

अटल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी…

10 hours ago

ड्यूटी पर सतर्क रहें और सर्दियों के इस सीजन में खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखें : SS प्रुष्टी

"मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों…

1 day ago