अल्लू और रश्मिका स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर शो में भगदड़ मच गई। इस दौरान यहां पहुंचे मां और बेटा भी इसका शिकार बने। मां की मौत हो गई तो बेटा घायल हो गया। कई अन्य लोगों के भी चोटिल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका की झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो गई।
हैदराबाद। हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अल्लू और रश्मिका की झलक पाने को बेकाबू हुई भीड़
दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज पूरे देश में फैंस के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। इसका प्रीमियर आधी रात को हैदराबाद में रखा गया। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना खुद हैदराबाद में आरटीसी क्रॉस रोड के संध्या थिएटर पहुंचे।
लाठीचार्ज करना पड़ा
इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए प्रशासन ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग जख्मी हो गए।
क्या है पूरा मामला?
दिलसुखनगर की रहने वालीं रेवती अपने पति भास्कर और अपने दो बच्चों श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर शो देखने आई थीं। जैसे ही भीड़ ने गेट से धक्का दिया, शोर के बीच रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘पीड़ित 39 वर्षीय महिला संध्या थिएटर में बेहोश हो गई थीं और उन्हें इलाज के लिए दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल लाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्री तेज को अच्छे देखभाल के लिए बेगमपेट के केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। एक बच्चे सहित अन्य घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है और एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। रेवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गा बाई देशमुख अस्पताल से गांधी अस्पताल ले जाया गया है।
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…